शेयर मार्केट: निफ्टी 38 पॉइंट गिरकर 15,700 के नीचे आया, सेंसेक्स भी 182 अंक लुढ़का, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस में तेज गिरावट

शेयर मार्केट: निफ्टी 38 पॉइंट गिरकर 15,700 के नीचे आया, सेंसेक्स भी 182 अंक लुढ़का, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस में तेज गिरावट

प्रेषित समय :16:31:05 PM / Fri, Jul 9th, 2021

मुंबई. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 182 पॉइंट गिरकर 52,386 पर बंद हुआ है. साथ ही निफ्टी भी 38 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,689 पर बंद हुआ. गिरावट में ऑटो और बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे, जबकि मेटल शेयरों में चमक देखने को मिली.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयरों में गिरावट रही, जिसमें एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और बजाज ऑटो के शेयरों में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. वहीं, टाटा स्टील का शेयर 4 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर में 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा भारती एयरटेल का शेयर भी 2त्न ऊपर 536 पर बंद हुआ है.

बीएसई पर 3,353 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,912 शेयरों में बढ़त और 1,286 में गिरावट देखने को मिली. लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 231.15 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

चीन और जापान के बाजारों में भी दबाव

जापान का निक्केई इंडेक्स 156 पॉइंट (0.55 प्रतिशत) गिरकर 27,962 पर बंद हुआ है. इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 1.42 पॉइंट नीचे 3,524 पर बंद हुआ है. हालांकि, हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 169 पॉइंट चढ़कर 27,274 पर बंद हुआ है.

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट

वॉल स्ट्रीट में अमेरिकी आर्थिक सुधार की गति को लेकर अनिश्चितताओं से गिरावट देखने को मिली. डाऊ जोंस इंडेक्स 259 पॉइंट गिरकर 34,421 पर बंद हुआ. नैस्डैक 105 पॉइंट और एसएंडपी 500 भी 37 पॉइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

यूरोप के बाजारों में भी भारी गिरावट

फ्रांस का सीएसी इंडेक्स 130 पॉइंट (2.01 प्रतिशत) फिसलकर 6,396 पर बंद हुआ. जर्मनी का डीएएक्स इंडेक्स 272 पॉइंट (1.73 प्रतिशत) गिरकर 15,420 और ब्रिटेन का एफटीएसई इंडेक्स 120 पॉइंट (1.68 प्रतिशत) नीचे आकर 7,030 पर बंद हुआ है.

कल घरेलू बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ था

गुरुवार को सेंसेक्स 486 पॉइंट (0.92 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 52,567 पॉइंट पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 152 पॉइंट (0.96 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 15,728 पर रहा. कारोबारी दिन के दौरान सेंसेक्स में 675 पॉइंट और निफ्टी में 257 पॉइंट का उतार-चढ़ाव हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़का सेंसेक्स, ऑल-टाइम हाई पर डीमार्ट का शेयर

शेयर मार्केट में तेजी, 395 प्वाइंट उछलकर सेंसेक्स बंद, निफ्टी भी 15,800 के ऊपर

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 166 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 15700 के पार

शेयर मार्केट: लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, 66 अंक नीचे सेंसेक्स

शेयर मार्केट और ज्योतिष शास्त्र

Leave a Reply