शेयर मार्केट: लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, 66 अंक नीचे सेंसेक्स

शेयर मार्केट: लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, 66 अंक नीचे सेंसेक्स

प्रेषित समय :18:37:35 PM / Wed, Jun 30th, 2021

नई दिल्ली. आज बुधवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66.95 अंक (0.13 फीसदी) नीचे 52,482.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.95 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 15,721.50 के स्तर पर बंद हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.59 अंक या 1.10 फीसदी के लाभ में रहा.

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज डिविस लैब, कोल इंडिया, रिलायंस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, श्री सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,11,220.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस रहीं. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए. इनमें एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक और मेटल शामिल हैं.

हरे निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 212.52 अंकों (0.40 फीसदी) की तेजी के साथ 52762.18 के स्तर पर खुला. निफ्टी 61.90 अंकों (0.39 फीसदी) की बढ़त के साथ 15810.40 के स्तर पर खुला था.

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी

मंगलवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 185.93 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 66.25 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: 52,600 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी 66 अंकों की गिरावट

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 189 अंक फिसला, सुबह बढ़त के साथ खुले थे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, निफ्टी 15,860 के पार

शेयर मार्केट में दिखी बढ़त, 15700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में रही रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 15869 पर हुआ बंद

Leave a Reply