तालिबान ने किया दावा- अफगानिस्तान का 85 प्रतिशत इलाका हमारे कब्जे में

तालिबान ने किया दावा- अफगानिस्तान का 85 प्रतिशत इलाका हमारे कब्जे में

प्रेषित समय :07:46:34 AM / Sat, Jul 10th, 2021

काबुल. करीब 20 साल तक डटे रहने के बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान को छोड़कर जा चुकी है. अब मॉस्को में तालिबान ने डंके की चोट पर ऐलान किया है कि देश का 85 प्रतिशत इलाका उसके कब्जे में है. स्थानीय अधिकारियों ने भी माना है कि अफगानिस्तान और ईरान की सीमा पर व्यापार के लिहाज से अहम इस्लाम खाला कस्बा भी तालिबान के हत्थे चढ़ गया है. अधिकारियों ने बताया है कि इस्लाम काला के साथ-साथ तुर्कमेनिस्तान से लगा तोरघुंडी कस्बा भी तालिबान के कब्जे में चला गया है. दोनों कस्बे हेरात प्रांत में आते हैं.

आरियाना न्यूज के मुताबिक इसके साथ ही, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, चीन, तजाकिस्तान और पाकिस्तान से लगी इसकी सीमाओं पर तालिबान काबिज हो गया है. हेरात के कस्टम विभाग में सीनियर अधिकारी निसार अहम नासेरी के मुताबिक इस्लाम काला के तालिबान के हाथों में जाने के बाद सभी गतिविधियां रोक दी गईं. वहीं, मॉस्को में शुक्रवार को तालिबान के अधिकारी शहाबुद्दीन देलावर ने देश के 85 प्रतिशत हिस्से पर कब्जे का दावा किया है. इससे पहले सूत्रों ने TOLO न्यूज को बताया था कि सुरक्षाबल सीमा पार कर ईरान चले गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान: तालिबान का दावा, व्यापार के सबसे बड़े इलाके पर जमाया कब्जा

अफगानिस्तान में तालीबानियों ने फिर उठाया सिर, प्रांतीय राजधानी में घुसे, भीषण लड़ाई जारी

तालिबान ने किया अफगानिस्तान के कई और जिलों पर कब्जा, 1000 अफगान सैनिक ताजिकिस्तान भागे

अफगानिस्तान: महिलाएं अकेले न निकलें, पुरुष दाढ़ी रखें, तालिबान के नए नियम

अफगानिस्तान से दो दशक बाद अमेरिका और नाटो सेना की वापसी

Leave a Reply