अफगानिस्तान में तालीबानियों ने फिर उठाया सिर, प्रांतीय राजधानी में घुसे, भीषण लड़ाई जारी

अफगानिस्तान में तालीबानियों ने फिर उठाया सिर, प्रांतीय राजधानी में घुसे, भीषण लड़ाई जारी

प्रेषित समय :17:31:21 PM / Wed, Jul 7th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान के पश्चिमी बदगीस प्रांत की राजधानी काला-ए-नव शहर में बुधवार को तालिबान आतंकवादी घुस गए उसके बाद भीषण लड़ाई जारी है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि तालिबान लड़ाके बुधवार सुबह पुलिस मुख्यालय पर कब्जा करने के बाद शहर में दाखिल हुए काला-ए-नव शहर पर नियंत्रण के लिए लड़ाई जारी थी.

एक अन्य अधिकारी ने भी विकास की पुष्टि करते हुए कहा कि तालिबान आतंकवादियों ने अशांत बदगीस प्रांत के सभी जिलों पर कब्जा करने के बाद काला-ए-नव शहर में प्रवेश किया.

उन्होंने यह भी कहा कि अवसर का लाभ उठा रहे कैदी भी प्रांतीय राजधानी काला-ए-नव से जेल से भाग गए थे. बडगीस के गवर्नर हसमुदीन शम्स ने कहा कि दुश्मन काला-ए-नव में घुस गए लड़ाई छिड़ गई.

अगर कब्जा कर लिया जाता है, तो काला-ए-नव तालिबान आतंकवादियों द्वारा संघर्ष-पस्त अफगानिस्तान में स्थिति को मजबूत करने वाली पहली प्रांतीय राजधानी होगी. 1 मई को अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी शुरू होने के बाद से तालिबान आतंकवादियों ने कथित तौर पर 100 से अधिक जिलों पर कब्जा कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान: महिलाएं अकेले न निकलें, पुरुष दाढ़ी रखें, तालिबान के नए नियम

अफगानिस्तान से दो दशक बाद अमेरिका और नाटो सेना की वापसी

अफगानिस्तान के एक और जिले पर तालिबान का कब्जा, कई सैनिकों ने किया सरेंडर

अफगानिस्तान : बारूदी सुरंग हटाने वाले हालो ट्रस्ट के 10 सदस्यों की हत्या, तालिबान का हमले से इनकार

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों बरपाया कहर, 2 दिनों में 119 लोगों की कर दी हत्या

Leave a Reply