लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक फर्जी आरटीओ रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यूपी साइबर सेल को रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि यूपी साइबर सेल ने एक पैन इंडिया फर्जी आरटीओ रैकेट का खुलासा किया है, जिसके तार उत्तर प्रदेश के आगरा से शुरू होकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र तक जुड़े पाए गए हैं.
ये आरटीओ रैकेट एक फर्जी वेबसाइट, जिसका नाम टीसी चंद्रा डॉट कॉम है, के जरिए क्रञ्जह्र की हूबहू असली दिखने वाली रोड टैक्स ऑनलाइन स्लिप कमर्शियल गाडिय़ों के मालिकों को देकर उनसे पैसा वसूल लेता था.
जान लें कि यूपी साइबर सेल ने फर्जी आरटीओ रैकेट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनका नाम राजेंद्र, प्रेम सिंह, मोनू और हर्ष मित्तल है. ये रैकेट देश के अलग-अलग राज्यों के बॉर्डर पर टोल टैक्स बूथ बनाकर कर्मिशयल वाहनों की रोड टैक्स पर्ची काट कर उनसे पैसा वसूलता था. एडीजी साइबर रामकुमार वर्मा के मुताबिक, ये फर्जी आरटीओ रैकेट करीब 100 करोड़ रुपये का स्कैम कर चुका है. मुकेश पाराशर नामक एक शख्स की शिकायत के आधार पर यूपी साइबर सेल ने फर्जी आरटीओ रैकेट पर कार्रवाई की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों में इतिहास रचने के करीब भाजपा, 292 सीटों पर निर्विरोध जीत
3.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ ही देश में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में भारी बवाल, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में कई जगह भिड़ंत
Leave a Reply