उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में भारी बवाल, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में कई जगह भिड़ंत

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में भारी बवाल, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में कई जगह भिड़ंत

प्रेषित समय :15:45:45 PM / Thu, Jul 8th, 2021

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान शहर-शहर कोहराम मचा हुआ है. सीतापुर से लेकर संभल तक और गोरखपुर से लेकर जौनपुर तक भारी हंगामा जारी है. सबसे ज्यादा डराने वाली तस्वीरें यूपी के सीतापुर से आई हैं जहां बीजेपी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. पुलिस बीच बचाव करने के लिए पहुंची. इस दौरान जबरदस्त फायरिंग भी हुई जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई.

श्रावस्ती में नामांकन पत्र ना मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थक इकौना के ब्लॉक परिसर में जाने की कोशिश कर रहे थे. जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों में झड़प हो गई. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन पत्र नहीं दिया गया. माहौल बिगड़ने लगा तो मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई. हंगामे के बाद पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में कई सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

जौनपुर में जलालपुर ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के पहले ही दो प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ. एक पक्ष के लोग केराकत विधायक दिनेश चौधरी के प्रतिनिधि लाल प्रताप सिंह के घर देर रात पहुंच गए. बीडीसी सदस्यों की बात को लेकर बेदी राम के गुट ने लाल प्रताप सिंह के घर पर धावा बोल दिया. देर रात वहां जमकर मारपीट हुई और गाड़ियों की तोड़फोड़ हुई. बवाल में 2 स्कॉर्पियो और एक कार को लोगों ने तोड़फोड़ कर पलट दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में खुलेंगे सिनेमाघर और जिम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने के मामले में SP नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में चार जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में दी गई कोरोना कर्फ्यू में ढील

उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई से पहले कराए जा सकते हैं ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में जीतेगी 300 से भी ज्यादा सीटें: केशव प्रसाद मौर्य

Leave a Reply