बड़ी आफत? कोरोना वायरस के दो वेरिएंट्स से संक्रमित हुई महिला, 5 दिन में मौत

बड़ी आफत? कोरोना वायरस के दो वेरिएंट्स से संक्रमित हुई महिला, 5 दिन में मौत

प्रेषित समय :10:45:05 AM / Sun, Jul 11th, 2021

नई दिल्ली. बेल्जियम में एक अपने तरह का पहला मामला सामने आया है. यहां 90 साल की एक बुजुर्ग महिला कोरोना के एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग वेरिएंट्स से एक साथ संक्रमित हुई और अब महिला की मौत हो चुकी है. जांच में पाया गया कि महिला कोरोना के अल्फा और बीटा दोनों ही वेरिएंट्स से संक्रमित थी. इस मामले ने शोधकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है.

महिला ने कोरोना रोधी टीका नहीं लिया था और घर में अकेले रह रही थी. हालांकि, तेजी से तबीयत बिगड़ने के बाद मार्च महीने में महिला को बेल्जियम के आल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसी दिन महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन स्तर अच्छा रहा लेकिन उसकी तबीयत तेजी से खराब होती गई और सिर्फ पांच दिनों के अंदर महिला की मौत हो गई.

मेडिकल स्टाफ ने जब यह पता लगाने की कोशिश की कि महिला कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित हुई थी तो पता लगा कि महिला में कोरोना का अल्फा स्ट्रेन भी था, जो ब्रिटेन में सबसे पहले मिला था और बीटा वेरिएंट भी, जो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दुनिया भर के ज्यादातर हिस्सों में फिर फैलने लगा कोरोना संक्रमण, डबलूएचओ चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन की चेतावनी

देश में कोरोना वैक्सीनेशन में दिल्ली और केरल का सबसे अच्छा प्रदर्शन, पंजाब एवं कर्नाटक फिसड्डी

हरियाणा में भैंस के बच्चे में मिला कोरोना का नया वैरियंट बुवाइन

कोरोना से उबर चुके लोगों में उभर रहीं कई तरह की परेशानियां, ब्लॉक हो रहीं नसें

देश में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में आये 42,766 नए मामले

Leave a Reply