भारतीय सेना में कई पदों पर भर्ती, 13 अगस्त तक करें आवेदन

भारतीय सेना में कई पदों पर भर्ती, 13 अगस्त तक करें आवेदन

प्रेषित समय :11:13:03 AM / Tue, Jul 13th, 2021

इंडियन आर्मी हरियाणा के युवाओं के लिए 9 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 के बीच हिसार मिलिट्री स्टेशन में भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है. इस रैली में हिसार, फतेहपुर, जिंद और सिरसा जिलों के युवा हिस्सा लेंगे. इसके जरिए भारतीय सेना में सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल कैटेगरी के पदों पर भर्ती होगी. इच्छुक उम्मीदवार इस रैली में शामिल होने के लिए  http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर 13 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एडमिट कार्ड 25 दिसंबर 2021 से जारी किए जाएंगे.

सिपाही - जनरल ड्यूटी (ऑल आर्म्स)

- आयु सीमा - 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

- कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल

- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास. एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.

सिपाही टेक्निकल

- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही नर्सिंग टेक्निकल असिस्टेंट

- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास. 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी. हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पटवारी और लेखपाल के पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल

आरबीआई का निर्णय: संवेदनशील पदों वाले बैंक-कर्मियों को न्यूनतम 10 दिन के अप्रत्याशित अवकाश पर भेजें

इंडियन आर्मी भर्ती 2021 : सिपाही, क्लर्क समेत कई पदों के लिए सेना भर्ती रैली

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

यूपी सरकार की इस भर्ती में 3620 पदों के लिए आए सिर्फ 4062 आवेदन

बीएसएफ में एसआई, एएसआई और कांस्टेबल समेत 175 पदों पर भर्ती

Leave a Reply