अफगानी वायु सेना ने मार गिराए 40 तालिबानी लड़ाके, रक्षा मंत्रालय

अफगानी वायु सेना ने मार गिराए 40 तालिबानी लड़ाके, रक्षा मंत्रालय

प्रेषित समय :08:24:08 AM / Tue, Jul 13th, 2021

काबुल. अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से अफगानिस्‍तान में तालिबान का वर्चस्व बढ़ रहा है. वैसे ही उसका मुकाबला अफगानी सेना से जबरदस्‍त होता जा रहा है. हाल ही में अफगान वायु सेना के हमले में 40 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं. अफगानिस्‍तान के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी कि तालिबान  के लड़ाकों पर अफगान वायु सेना की तरफ से कई जगहों पर हमले किए गए थे. मंत्रालय के मुताबिक दक्षिण हेलमंड प्रांत के गर्मसेर जिले में वायु सेना ने तालिबान के ठिकानों पर हमला किया जिसमें 14 आतंकी मारे गए जबकि दो अन्‍य घायल हो गए. मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि घायलों में मवलावी हिजरात भी शामिल है, जो तालिबान सारा केटा और गार्मसेर की रेड यूनिट का डिप्‍टी कंपाडर है.

इसके अलावा पश्चिमी निमरोज प्रांत के डेलाराम जिले में हुए हवाई हमले में 20 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं जबकि 35 अन्‍य घायल हो गए हैं. यहां पर अफगान वायु सेना ने तालिबान के उन ठिकानों पर हमले किए थे जहां पर ये आतंकी छिपे थे. रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि अफगान वायु सेना ने पूर्वी कपीसा प्रांत के टगब जिले में तालिबान के ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें 6 आतंकी मारे गए हैं और करीब पांच अन्‍य घायल हुए हैं. इन हमलों में तालिबान का काफी मात्रा में गोला बारूद भी नष्‍ट हुआ है.

गौरतलब है कि अफगानिस्‍तान से अमेरिकी फौज और नाटो फौज की वापसी शुरू हो चुकी है. अगस्‍त के अंत तक अमेरिका अपनी पूरी फौज को यहां से निकाल लेगा. अमेरिका की वापसी के साथ ही अफगानिस्‍तान में तालिबान ने हमले भी तेज कर दिए हैं. तालिबानी नेता शाहबुद्दीन के मुताबिक तालिबान ने अफगानिस्‍तान के 85 फीसद इलाके पर कब्‍जा कर लिया है. ये बात उन्‍होंने मास्‍को में एक प्रेस कांफ्रेंस में कही है. हालांकि अमेरिका ने कहा है कि तालिबान के अफगानिस्‍तान में बढ़त लेने का अर्थ ये नहीं है कि वो वहां पर आगे भी बना रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ISI के लिए जासूसी करने वाले सेना के दो जवान गिरफ्तार, गोपनीय दस्तावेज भेजने की बात की कबूल

वायुसेना के लिए 10 एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, स्वदेशी कंपनियां ही बोली में हो सकेंगी शामिल

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की बन सकती है सरकार, लंबे वक्त से चल रही सरकार बनाने की बात, देवेंद्र फडणवीस केंद्र में जाएंगे

फिलीपींस में बड़ा विमान हादसा : सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 लोग थे सवार

कंगाल हो गई एशियाई देश लेबनान की सेना, पैसों के लिए हेलीकॉप्टर में लोगों को घुमा रही

Leave a Reply