बगदाद. दक्षिण इराक के दी कार प्रांत स्थित अल हुसैन टीचिंग अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इराक के चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि नासिरया शहर के इस अस्पताल में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है तथा अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. मरने वाले लोग बुरी तरह झुलस गए थे. उन्होंने बताया कि आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से लगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आग लगने के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा है. दो चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में यह वार्ड तीन महीने पहले खुला था और इसमें 70 बेड थे.
दी कार के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अम्मार अल जामिली ने बताया कि जब आग लगी तब कम से कम 63 मरीज वार्ड के भीतर थे. इराक के किसी अस्पताल में इस वर्ष आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले, अप्रैल में बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने की वजह से आग लगी थी और तब कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इराक-सीरिया में अमेरिका ने किया एयर स्ट्राइक, ईरान समर्थित मिलिशिया ठिकानों को किया तबाह
बांग्लादेश: नूडल्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अब तक 40 लोगों की मौत
आदित्य बनकर आरिफ ने रिटायर्ड IAS अफसर की बेटी से की शादी, आगरा में लव जिहाद का हाईप्रोफाइल मामला
महाराष्ट्र: पालघर के केमिकल प्लांट में विस्फोट के बाद लगी आग, 5 लोग घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में खदान पर नक्सलियों का हमला, चार वाहनों को आग के हवाले किया
Leave a Reply