अब महाराष्ट्र की जेलों में कैदियों को मिलेंगे चिकन, मटन और 30 तरह की मिठाइयां

अब महाराष्ट्र की जेलों में कैदियों को मिलेंगे चिकन, मटन और 30 तरह की मिठाइयां

प्रेषित समय :08:41:00 AM / Wed, Jul 14th, 2021

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में कैदी अब सजा के लिए बल्कि मजा के लिए जेल जाने वाले हैं. क्योंकि अब वे जेल की कैंटीन में चिकन, मटन और तरह-तरह की मिठाइयां खाने वाले हैं. महाराष्ट्र की जेलों में अब कैदियों को ये सब चीजें खाने के लिए मिलने वाली हैं.

महाराष्ट्र के एडिशनल डीजीपी (जेल) सुनील रामानंद ने इस संबंध में पत्रकार परिषद आयोजित की और पत्रकारों के इस फैसले के बारे में सुनाया. कैदियों की कैंटीनों में अब बेसिक खाने-पीने की चीजों के साथ इन स्वादिष्ट चीजों को भी रखा जाएगा. ऐसी कुल 30 स्वादिष्ट चीजें अब कैंटीन में मिला करेंगी. सुनील रामानंद ने उन व्यंजनों की सूची सार्वजनिक की.

ये सब उन्हें जेल की कैंटीन में उपलब्ध होंगी. जिन चीजों की सूची पत्रकार परिषद में दी गईं, उन चीजों के नाम हैं- मिठाई, बेकरी की चीजें, ड्राय फ्रूट्स, सीजनल फ्रूट्स, दही, पनीर, लस्सी, शरबत, हवाबंद मांसाहारी पदार्थ, कचोरी, चिकन, मटन, शीरा, लड्डू, शकरपाला, चकली, करंजी, श्रीखंड, आम्रखंड, सेव, पापड़ी, आचार, समोसा, च्यवनप्राश, मैसूरपाक, जिलेबी, पेड़े, चाय, कॉफी, फेस वॉश, टर्मरिक क्रीम, एनर्जी बार, ग्लूकॉन डी, नहाने का साबुन, अगरबत्ती, बूट पॉलिश, ग्रीटिंग कार्ड, मिक्स वेज, अंडा करी, वडा पाव, कॉर्न फ्लेक्स, बॉर्नविटा, चॉकलेट, ब्वॉयल अंडे, पनीर मसाला, पूरन पोली, आंवला कैंडी, मुरब्बा, गुलाब जामुन, आम, अमरूद, बादाम शेक, छाछ, दूध, गुड़, गाय का शुद्ध घी, बटर, खिचड़ी, डिंक लड्डू, बेसन लड्डू, आलू भजिया

कैदियों के पास इन चीजों के लिए पैसे कहां से आएंगे?

कैदियों से जेल में कई तरह के काम करवाए जाते हैं. बदले में उन्हें उस काम का मेहनताना मिला करता है. वे उन रकम का उपयोग कैंटीन से अपने मन पसंद की चीजों को खरीदने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा कैदियों के घर वालों को जो तय की हुई रकम भेजने की अनुमति है, उन्हें  कैदी खर्च कर सकते हैं.

इसके अलावा एडिशनल डीजीपी सुनील रामानंद ने मुंबई की आर्थर रोड जेल को बहुमंजिली किए जाने का प्रस्ताव भेजा हुआ है. अगर यह प्रस्ताव सरकार पास कर देती है तो जेल में कैदियों की क्षमता 5 हजार तक बढाई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: 8 करोड़ की रॉल्स रॉयस में चलने वाले शिवसेना नेता के यहां पकड़ी गई 35 हजार की बिजली चोरी

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनरेटर के धुंए से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

Leave a Reply