8 साल की बच्ची का कटा हाथ पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने 11 घंटे में दोबारा जोड़ा

8 साल की बच्ची का कटा हाथ पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने 11 घंटे में दोबारा जोड़ा

प्रेषित समय :15:28:00 PM / Fri, Jul 16th, 2021

चंडीगढ़. पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने आठ साल की बच्ची को एक तरह से नया जीवन दिया है. बच्ची का हाथ मशीन से कटकर अलग हो गया था, जिसे डॉक्टरों ने दोबारा जोड़ा है. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की आठ साल की बच्ची का पीजीआई चंडीगढ़ के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने 11 घंटे में कटा हुआ हाथ जोड़कर इतिहास रच दिया है.

सबसे कम उम्र की बच्ची का कटा हुआ हाथ जोड़कर पीजीआई पूरे उत्तर भारत में ऐसा करने वाला पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है. पीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के हेड प्रोफेसर आरके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई में इस प्रकार की अब जटिल सर्जरी पूरी तरह से कामयाब हो रही हैं.उसका कारण है कि प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में पीजीआई समय-समय पर नई तकनीक इजाद कर रहा है.

सर्जरी के बाद अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ

पीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. एस त्रिपाठी, डॉ. जेरी आर जॉहन और प्रोपुेसर अतुल प्राशर की निगरानी में इस बच्ची की सर्जरी की गई थी. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से ये बच्ची बीते 25 जून को हादसे के छह से सात घंटे के भीतर पीजीआई के एडवांस ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाई गई थी. यहां 10 दिन तक चले बच्ची के इलाज के बाद दोबारा नया जीवनदान दिया गया. बच्ची की सर्जरी कर 11 घंटे में कटा हुआ हाथ दोबारा जोड़ दिया गया.

कटे हुए हाथ में 20 जगहों पर 11 घंटे में की गई सर्जरी

डॉ. एस त्रिपाठी ने बताया कि जब बच्ची की सर्जरी की गई, उस दौरान उसके कटे हुए हाथ में 20 जगहों पर सर्जरी की गई. कटे हुए हाथ की कलाई को दोबारा जोड़कर उसकी नसों और हड्डियों को दोबारा जोड़ा गया. यहां तक की प्लास्टिक सर्जरी के जरिए बच्ची की कटी हुई स्किन को भी दोबारा रीइम्पलांट किया गया.

ऐसे हुआ था बच्ची के साथ हादसा

पशुओं के लिए चारा काटने वाली मशीन में बच्ची का हाथ आ गया था. जिससे बच्ची का हाथ कट गया था. ऐसे में बच्ची को फौरन पीजीआइ इलाज के लिए लाया गया था. डॉ. एस त्रिपाठी ने कहा अगर इस प्रकार के हादसे के बाद सात से आठ घंटे के भीतर अगर कटा हुए अंग को फौरन इलाज मिल जाए, तो उसे शरीर के साथ दोबारा जोड़ा जा सकता है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान, अलवीरा खान और 7 अन्य को किया तलब

एक्टर सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा को फर्जीवाड़ा केस में चंडीगढ़ पुलिस ने भेजा समन

हिमाचल के BJP ‌विधायक नरेंद्र बरागटा का चंडीगढ़ PGI में निधन

Leave a Reply