नहीं हो रही नये कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, फिर सामने आये करीब 40 हजार मामले

नहीं हो रही नये कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, फिर सामने आये करीब 40 हजार मामले

प्रेषित समय :09:45:31 AM / Fri, Jul 16th, 2021

नई दिल्ली. देश में करीब पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमण की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. हर दिन करीब 40 हजार नए केस सामने आ रहे हैं और रोजाना 500-1000 संक्रमितों की मौत हो रही है. शुक्रवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोरोना केस आए और 542 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले गुरुवार को 41,806 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 40,026 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1619 एक्टिव केस कम हो गए.

वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं. 4 लाख 30 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 12 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 जुलाई तक देशभर में 39 करोड़ 53 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 38 लाख 78 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 44 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19.55 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए TC की जरूरत नहीं

दिल्ली दौरे पर आएंगी सीएम ममता बनर्जी, कहा अगर समय दिया तो पीएम मोदी से भी मिलेंगी

कई मुन्ना भाईयों ने दी दिल्ली पुलिस भर्ती की लिखित-परीक्षा, फिजिकल टेस्ट में भांडा फूटा

पानी विवाद पर CM खट्टर ने कहा- केजरीवाल से न संभले दिल्ली तो हमें दें

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा: डीआरटी जबलपुर को लखनऊ अटैच करने की वैधता पर केंद्र शासन दे चार सप्ताह में जवाब

दिल्ली के द्वारका कोर्ट के अंदर चलीं गोलियां, एक की मौत, आरोपी वकील पुलिस की गिरफ्त में

Leave a Reply