कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा के हजारों रेल कर्मचारियों को अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन यदि उनका साप्ताहिक विश्राम होता है तो भी उन्हें राष्ट्रीय अवकाश भत्ता (एनएचए) का लाभ मिलेगा. दरअसल कोटा मंडल में रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं देता था, जिसका विरोध वेस्ट सेेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने रेल प्रशासन पर बनाया, जिसके फलस्वरूप उक्त निर्णय लिया गया.
उल्लेखनीय है कि डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉम मुकेश गालव और कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान ने गत 14 जुलाई को मंडल रेल प्रबंधक कोटा से मिलकर उन्हें कर्मचारियों कि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस विषय पर भी प्रमुखता से वार्ता हुई. यूनियन की मांग के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने एडीआरएम और सीनियर डीपीओ को निर्देशित कर दिया है कि रेलवे बोर्ड के नियमानुसार सभी कर्मचारियों का उनके बकाया एनएचए भुगतान इस माह के वेतन में किया जाए . साथ ही भविष्य में भी कर्मचारियों के विश्राम वाले दिन उनके एनएचए भुगतान को नहीं रोका जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डबलूसीआरईयू ने कोटा में मेल/एक्सप्रेस एएलपी की बैठक में यूनियन की कार्यप्रणाली की दी जानकारी
कोटा-इन्दौर वाया छबड़ा, बांरा, रूठियाई ट्रेन का संचालन 12 जुलाई से होगा, WCREU की मांग पर निर्णय
जयपुर रेलवे बैंक ने कोटा रेलवे अस्पताल को डोनेट किये 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पमरे के कोटा रेल मंडल ने 60 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा, एक महीने में की 655 वैगनों की मरम्मत
कोटा रेल मंडल ने एक महीने में की 655 वैगनों की मरम्मत, तोड़ा 60 वर्षों का रिकॉर्ड
इंदौर के युवक ने कोटा के युवक को लगाया चूना, गर्भवती पत्नी की करा दी शादी
Leave a Reply