कॉलिंग फीचर के साथ आती है ये पावरफुल Smartwatch

कॉलिंग फीचर के साथ आती है ये पावरफुल Smartwatch

प्रेषित समय :07:47:49 AM / Sun, Jul 18th, 2021

mazfit GTR 2 LTE स्मार्टवॉच को Amazfit Powerbuds Pro ईयरबड्स के साथ लॉन्च किया गया है. ये वियरेबल स्मार्टवॉच एक अतिरिक्त eSIM कॉल फंक्शन के साथ आती है. इस स्मार्ट वॉच में LTE फीचर को छोड़ कर, बाकि सभी फीचर्स लगभग पुराने मॉडल Amazfit GTR 2 जैसे ही हैं. Amazfit GTR 2 LTE एक गोल डायल, एक सिलिकॉन स्ट्रैप, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन Saturation (SpO2) के साथ आती है. इसके अलावा, ये स्मार्टवॉच वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल सैटलाइट पोजिशनिंग और NFC सपोर्ट करती है.

Amazfit GTR 2 LTE स्पेसिफिकेशंस: Amazfit GTR 2 LTE और Amazfit GTR 2 के बीच एकमात्र अंतर अतिरिक्त eSIM LTE कॉल फंक्शन का है. इसके अलावा दोनों ही स्मार्टवॉच में एक ही जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. इस स्मार्टवॉच में 326ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 1.39-इंच का AMOLED डिस्प्ले और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया गया है.

इसमें SpO2 चेक जैसा फीचर भी शामिल किया गया है, हालांकि नई ऐपल वॉच की तरह ये फीचर अभी मेडिकली प्रमाणित नहीं है. स्मार्टवॉच में 3D गिलास प्रोटेक्शन के साथ कई साथ कई सेंसर दिए गए हैं, जिसमें एक्सेलेरोमीटर, वायु दाब सेंसर,ambient light, जायरोस्कोप और हार्ट रेट सेंसर शामिल हैं.

Amazfit GTR 2 LTE में 12 प्री-लोडेड स्पोर्ट्स मोड शामिल किए गए हैं. इसमें 3GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो ऑफलाइन प्लेबैक के लिए 600 गाने तक स्टोर कर सकता हैं. GTR 2 LTE में 417mAh की बैटरी होगी जो लगभग दो सप्ताह की बैटरी लाइफ दे सकती है. पावर सेविंग मोड में इस बैटरी का इस्तेमाल 38 दिनों तक किया जा सकता हैं. हालांकि बैटरी लाइफ स्मार्ट वॉच के कॉलिंग और अन्य फंक्शन पर भी निर्भर करती हैं.

कितनी है कीमत?

Amazfit GTR 2 LTE की भारतीय कीमत लगभग 21,900 रुपये है. ये स्मार्टवॉच 2021 की तीसरी तिमाही से Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न के माध्यम से उपलब्ध होगी. जर्मनी और स्पेन के बाजारों में इसके लॉन्च की घोषणा की जा चुकी हैं. भारत सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Amazfit ने लांच किये स्मार्टवॉच के नये एडिशन

लॉन्च हुई दमदार Noise Fit Active स्मार्टवॉच, 7 दिन चलेगी बैटरी

Realme C21Y स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे धांसू फीचर

Lava के इन स्मार्टफोन में आया Android 11 का अपडेट, दिखेंगे ये नए फीचर्स

Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम

मार्केट में लॉन्च हुआ एपल की तरह दिखने वाला Timex का स्मार्टवॉच

Leave a Reply