चेंबूर इलाके में भारी बारिश के बाद ढही दीवार, 11 लोगों की मौत

चेंबूर इलाके में भारी बारिश के बाद ढही दीवार, 11 लोगों की मौत

प्रेषित समय :09:24:02 AM / Sun, Jul 18th, 2021

मुंबई.  मुंबई में बीते तीन दिनों से भारी बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. महानगर के चेंबूर इलाके के भारत नगर में रविवार सुबह एक दीवार के गिर जाने से बड़ा हादसा हुआ है. दीवार के ढहने से आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है और मलबे में दबने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गयी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 16 लोगों को निकाला जा चुका है लेकिन अभी और भी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बारिश अभी भी भी जारी है जिसके चलते बचाव कार्य में काफी परेशानियां आ रही हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक दीवार लैंडस्लाइड के कारण गिरी है. भारी बारिश के बाद इस इलाके में पहले भी लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. चेंबूर के अलावा विक्रोली में भी दीवार गिरने की घटना सामने आई है जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बीते गुरुवार से ही तेज बारिश हो रही है. कांदिवली पूर्व और बोरीवली पूर्व में भी बाढ़ के हालत बने हुए हैं. रात से ही हो रही लगातार भारी बारिश के बाद मुंबई के दहिसर इलाके में पानी भर गया और मुलुंड से सायन तक ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

गांधी मार्केट इलाके में भी काफी पानी भर गया है जिससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है इसके अलावा सियोन रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है. सियोन इलाके में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर आया है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज भी बारिश जारी रहेगी और कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में इस बकरे के कद्रदान कई, 36 लाख रुपये की बोली, मालिक ने मांगे एक करोड़

महाराष्ट्र के जलगांव में हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 पायलट की मौत, दूसरा घायल

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ईडी ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट

महाराष्ट्र: ठाकरे सरकार ने डॉक्टर्स और स्वास्थ्य अधिकारियों की रिटायरमेंट उम्र में किया 2 साल का इजाफा

महाराष्ट्र बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई

Leave a Reply