उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे बंद

उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे बंद

प्रेषित समय :13:16:49 PM / Mon, Jul 19th, 2021

देहरादून. उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले काफी घंटों से लगातार बारिश हो रही है. आफत की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. रुद्रप्रयाग के अलावा केदारनाथ धाम की तरफ भी भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्ग बंद पड़े हुए हैं. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय स्थित बेलणी पुल के नीचे भगवान शिव की मूर्ति भी अलकनंदा नदी के जल स्तर में जल मग्न हो चुकी है. अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे आस-पास के भवनों को खतरा उत्पन्न होने लगा है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी. केदारनाथ धाम में जोरदार बारिश हो रही है. पूरी केदानगरी कोहरे से घिरी हुई है. धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य भी बंद हो गए हैं. इसके अलावा निचले क्षेत्रों में बारिश होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे और श्रीनगर-रुद्रप्रयाग हाइवे जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से बंद पड़ा हुआ है. हाइवे पर सिरोबगड़ और नरकोटा में भारी मलबा आया है, जिसे हटाने का कार्य जारी है. इसके अलावा केदारनाथ हाइवे के रामपुर-सीतापुर के बीच पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आया है. ये हाइवे भी बंद पड़ा है. इसके अलावा मयाली-घनसाली मोटरमार्ग के चिरबटिया में मलबा आने से मार्ग बंद है. प्रशासन की ओर से नदी किनारे बसे लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड में फ्री बिजली के बाद केजरीवाल का एक और दांव, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न की मांग

उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन: सीएम येदियुरप्पा को बुलाया गया दिल्ली

देश के अधिकांश राज्यों में सक्रिय हुआ मानसून, उत्तराखंड और यूपी में अति बारिश की संभावना

Leave a Reply