उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन: सीएम येदियुरप्पा को बुलाया गया दिल्ली

उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन: सीएम येदियुरप्पा को बुलाया गया दिल्ली

प्रेषित समय :13:30:36 PM / Fri, Jul 16th, 2021

नई दिल्ली. उत्तराखंड के बाद अब कर्नाटक में बदलाव की आहट शुरू हो गई है. येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को दिल्ली बुलाया गया है. येदियुरप्पा आज शाम पांच बजे तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. इसके बाद आज शाम या कल वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं.

हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा था कि उनके मंत्रिमंडल के पुनर्गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है. इस संबंध में कोई भी निर्णय, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ दिल्ली में उनकी मुलाकात के बाद लिया जाएगा. राज्य के विकास, सिंचाई परियोजनाओं और अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री से बातचीत करने और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के लिए मैं दिल्ली जा रहा हूं.

मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मेरे सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, चर्चा के बाद देखते हैं. मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने बुधवार को कहा था कि यह मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है.

प्रधानमंत्री और संबंधित मंत्रियों के साथ प्रस्तावित बैठक में मुख्यमंत्री, कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की मांग कर सकते हैं. पड़ोसी राज्य तमिलनाडु इस परियोजना का विरोध कर रहा है. प्रधानमंत्री से भेंट करने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए येदियुरप्पा ने कहा था, उन्होंने मुलाकात करने और समय देने को कहा है. इसलिए सबसे मुलाकात करने के बाद मैं शनिवार को वापस आ जाऊंगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद तीर्थ यात्रियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी

आईएमए ने लिखा उत्तराखंड के सीएम धामी को पत्र: की कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की मांग

सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड में भी किया मुफ्त बिजली और पुराने बिल माफ करने का वादा

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले थावरचंद गेहलोत को नियुक्त किया गया कर्नाटक का राज्यपाल

कर्नाटक में लगेगा 150 सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर हमेशा के लिए ताला

कर्नाटक सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाया, मॉल, मंदिर और सार्वजनिक परिवहन खोले

कर्नाटक हाईकोर्ट से ट्विटर इंडिया के MD को मिली राहत, गाजियाबाद पुलिस ने भेजा था नोटिस

Leave a Reply