नयी दिल्ली. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 253 रुपये की तेजी के साथ 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि, चांदी 61 रुपये की गिरावट के साथ 65,730 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 65,791 रुपये प्रति किलो था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,813 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 25.06 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट तथा वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सोने में लिवाली बढ़ गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिलायंस: तेल से रसायन, नवीन ऊर्जा कारोबार का मूल्यांकन 100 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है
जबलपुर की इस रोड पर सक्रिय है लुटेरों की गैंग: ट्रक ड्राइवर फिर किराना कारोबारी को बनाया निशाना
सराफा कारोबारी के घर में तीन सदस्यों की हत्या कर युवक ने स्वयं की आत्महत्या..!
Leave a Reply