एमपी के जबलपुर में पकड़े गए शातिर वाहन चोर, 8 दो पहिया मिले

एमपी के जबलपुर में पकड़े गए शातिर वाहन चोर, 8 दो पहिया मिले

प्रेषित समय :16:57:02 PM / Tue, Jul 20th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ग्वारीघाट थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 दोपहिया वाहन बरामद किए है, जिन्हे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किया है. पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई वाहन चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

                               पुलिस के अनुसार आयुर्वेदिक कालेज ग्वारीघाट के पास एक युवक चंद्रकुमार उर्फ छोटू पिता दौलत महोबिया उम्र 26 वर्ष निवासी कंचनपुर रेतनाका ग्वारीघाट को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा, जिससे वाहन संबंधी कागजात के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह कागजात नहीं दे पाया, संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने साथी रत्नेश उर्फ इंडे पिता मुन्नालाल चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी शास्त्री नगर बड़ा पत्थर तिलवारा, राजेन्द्र  पिता मोतीलाल महोबिया उम्र 29 वर्ष व राकेश पिता सोनीलाल महोबिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सांकल  थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वाहन चोरी किए, इसके बाद वाहनों को घर में शोरुम बना लिया, जहां से वाहनों की बिक्री की जाती रही. अधिकतर वाहन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेचे गए है जिससे वाहन चोरी के बारे में पता नहीं चलता रहा. शातिर वाहन चोरों को पकडऩे में ग्वारीघाट थानाप्रभारी विजय कुमार परस्ते, एसआई देवीसिंह तोमर, रितु उपाध्याय, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सेन, मुकेश मसराम, राकेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के ओमती थाना में अभिनेत्री करीना कपूर के खिलाफ शिकायत

एमपी के जबलपुर में बच्चे का जन्म होने पर नाबालिगा बोली, रिश्ते का भाई करता रहा बलात्कार

एमपी के जबलपुर में फिर हुई चोरी की बड़ी वारदात, 8 लाख रुपए नगद, 15 तोला सोने के जेवर चोरी

Leave a Reply