एमपी के जबलपुर में फिर हुई चोरी की बड़ी वारदात, 8 लाख रुपए नगद, 15 तोला सोने के जेवर चोरी

एमपी के जबलपुर में फिर हुई चोरी की बड़ी वारदात, 8 लाख रुपए नगद, 15 तोला सोने के जेवर चोरी

प्रेषित समय :18:52:44 PM / Mon, Jul 19th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित त्रिमूर्ति नगर में पंकज अग्रवाल के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने आठ लाख रुपए नगद, 15 तोला सोने के जेवर, दो किलो चांदी के जेवर सहित गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया, चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब परिवार के सदस्य शहर से बाहर गए थे. क्षेत्र में चोरी की वारदात होने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार त्रिमूर्ति नगर निवासी पंकज अग्रवाल एलआईसी एजेंट है, जो 15 जुलाई को परिवार सहित रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिरसिंहपुर पाली गए थे, इस दौरान पंकज के सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी के लॉकर तोड़कर 8 लाख रुपए नगद, 15 तोला सोने के जेवर, दो किलो चांदी व गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया, आज जब पंकज अग्रवाल परिवार सहित घर आए तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है, अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर में चोरी  होने की खबर क्षेत्र में भी आग की तरह फैल गई, आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. गौरतलब है कि शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से आम शहरी में दहशत व्याप्त है, क्योंकि आए दिन किसी न किसी घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

Leave a Reply