ईद से पहले इराक में आत्मघाती हमला, बम धमाके में 35 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा जख्मी

ईद से पहले इराक में आत्मघाती हमला, बम धमाके में 35 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा जख्मी

प्रेषित समय :18:12:43 PM / Tue, Jul 20th, 2021

सदर. इराक के सदर शहर में आत्मघाती बम धमाके में 35 लोगों की जान चली गई और 60 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. धमाका सोमवार शाम को एक बाजार में हुआ. मंगलवार को ईद होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी. इसीलिए आतंकी ने इस जगह को चुना. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ढ्ढस् ने ली है.

आतंकी संगठन ने टेलीग्राम के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है. ढ्ढस् का कहना है कि उसके एक आतंकी ने भीड़ के बीच खुद को बम से उड़ा लिया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सूत्रों का कहना है कि हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस हमले के बाद इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-काधेमी ने सुरक्षा कमांडर्स की आपात मीटिंग बुलाई. वहीं राष्ट्रपति बरहाम सालेह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि एक भयानक अपराध के साथ कुछ लोग ईद से पहले सदर शहर में नागरिकों को निशाना बनाना चाहते हैं. हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि आतंकवाद जड़ से खत्म न हो जाए.

7 महीने में आईएस का दूसरा आत्मघाती हमला

इसी साल अप्रैल में भी इराक के सदर शहर के एक बाजार में कार में धमाका हुआ था. इसमें 4 लोग मारे गए थे और 20 जख्मी हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी भी आईएस ने ही ली थी. वहीं जनवरी में सेंट्रल बगदाद तायारन स्क्वायर मार्केट में हुए सुसाइड बॉम्ब अटैक की जिम्मेदारी भी ढ्ढस् ने ली थी. इस धमाके में 30 लोग मारे गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इराक के अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भीषण अग्निकांड, आग लगने से 58 लोगों की मौत

इराक में एक अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लगने से 50 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

इराक-सीरिया में अमेरिका ने किया एयर स्ट्राइक, ईरान समर्थित मिलिशिया ठिकानों को किया तबाह

Leave a Reply