नई दिल्ली. भारत, पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में बकरीद त्योहार मनाया गया. वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार को इस अवसर पर सीमा पर विभिन्न स्थानों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. पाकिस्तान की ओर से 2019 में इस प्रथा को बंद कर दिया गया था, लेकिन इस साल इसे फिर से शुरू किया गया है.
दोनों देशों की सीमाओं पर बढ़ते तनाव के कारण इस प्रथा को खत्म दिया गया था. हालांकि इस साल दोबारा से इसको शुरू किया गया है.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के अमृतसर जिले में जेसीपी (संयुक्त चेक पोस्ट) अटारी पर ईद के अवसर पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ, जो पाकिस्तान की वाघा सीमा के सामने स्थित है.
अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान मोर्चे पर भी दोनों बलों के बीच मिठाइयां बांटी गईं. यह पहली बार था जब अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद दोनों सेनाओं के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया, क्योंकि पाकिस्तानी पक्ष ने रिवाज को जारी रखने से इनकार कर दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे, एयर फोर्स और हुई ताकतवर
भारतीय कारोबारी चीन को एक लाख करोड़ का झटका देंगे, चीनी उत्पादों का बहिष्कार अभियान शुरू
दूसरा वनडे : श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए दिया 276 रन का लक्ष्य
टोक्योओलंपिक में बढ़ाएं भारतीय टीम का हौसला : प्रो. संजय द्विवेदी
भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे, लंका की तेज शुरुआत, मिनोद और अविष्का के बीच 65+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे, लंका की तेज शुरुआत, मिनोद और अविष्का के बीच 65+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
Leave a Reply