नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, देश में फिर सामने आये लगभग 40 हजार नये केस

नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, देश में फिर सामने आये लगभग 40 हजार नये केस

प्रेषित समय :10:11:04 AM / Sat, Jul 24th, 2021

नई दिल्ली. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार से कम दर्ज हुआ है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और 546 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 35,342 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3464 एक्टिव केस बढ़ गए.

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है. कुल 4 लाख 8 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन करोड़ 13 लाख 32 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 5 लाख 3 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 23 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 42 लाख 67 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 45 करोड़ 45 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.31 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टोक्यो: कोरोना के साए में 32वें ओलिंपिक गेम्स शुरू, खिलाडिय़ों का खाली स्टेडियम में मार्चपास्ट

दो दिन बाद 40 हजार के नीचे आया नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 483 की मौत

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,818 नए केस, 122 मौतें

ब्रिटेन में एक हफ्ते के अंदर कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा, दोबारा लॉकडाउन लगाने की सलाह

कोरोना की तीसरी लहर के बीच सरकार ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी

5 पैसे की बिरयानी के लिए लोग भूल गए कोरोना, बिना मास्क के उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़

Leave a Reply