ब्रिटेन में एक हफ्ते के अंदर कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा, दोबारा लॉकडाउन लगाने की सलाह

ब्रिटेन में एक हफ्ते के अंदर कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा, दोबारा लॉकडाउन लगाने की सलाह

प्रेषित समय :09:55:46 AM / Fri, Jul 23rd, 2021

लंदन. ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अनलॉक के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चेतावनी दी है. साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज ने कहा है कि 8-14 जुलाई के बीच अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 38.4% बढ़ी है. वैज्ञानिकों ने कहा, ‘अगर यही रफ्तार रही तो अगस्त में हर रोज एक लाख मरीज आ सकते हैं. पीएम जॉनसन तैयार रहें.' वैज्ञानिकों की राय है कि इस स्थिति में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. मास्क और अन्य कोरोना प्रतिबंध भी अनिवार्य करने होंगे.

बीते 7 दिन में ब्रिटेन में 41% और अमेरिका में 52% कोरोना मरीज बढ़े हैं. इसी तरह फ्रांस में 129% और इंडोनेशिया में 24% मरीज बढ़े. इटली में 7 दिन में 19,390 (116%) और जर्मनी में 9,541 (66%) कोरोना मरीज बढ़े. इजराइल में वृद्धि का यह आंकड़ा 6,909 (90%) रहा.

ब्रिटेन 19 जुलाई से पूरी तरह अनलॉक हो गया. यहां रविवार को 48 हजार केस मिले थे. कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश को अनलॉक करने का आत्मविश्वास इसलिए भी है, क्योंकि वह देश के 87% वयस्कों को वैक्सीन की सिंगल डोज और 68% को दोनों डोज लगा चुका है. अब ब्रिटेन में कानूनी रूप से मास्क पहनना भी जरूरी नहीं है. प्रतिबंधों में मिली ढील को फ्रीडम-डे कहा जा रहा है. नाइटक्लब 15 महीने बाद पूरी क्षमता और बिना किसी प्रतिबंध के साथ पूरी रात खुले.

दुनिया में अब तक 19.27 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 41.41 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17.53 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.33 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 1.32 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 81,182 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ब्रिटेन में फिर बढऩे लगा कोरोना संक्रमण, एक दिन में सामने आये 50 हजार से ज्यादा केस

ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट का कहर, जनवरी के बाद पहली बार कोरोना केस 40,000 के पार

ब्रिटेन में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में सामने आये 32 हजार नये मामले

19 जुलाई के बाद ब्रिटेन में मास्क पहनना या ना पहनना, आपकी मर्जी!

9 जुलाई के बाद ब्रिटेन में मास्क पहनना या ना पहनना, आपकी मर्जी!

ब्रिटेन : जीते जी पत्थर बन रही मासूम, 20 लाख बच्चों में सिर्फ एक को होता है यह दुर्लभ रोग

Leave a Reply