भीलवाड़ा में दहेज के लिए हैवानियत, नवविवाहिता को ससुर के सामने किया निर्वस्‍त्र

भीलवाड़ा में दहेज के लिए हैवानियत, नवविवाहिता को ससुर के सामने किया निर्वस्‍त्र

प्रेषित समय :13:57:41 PM / Mon, Jul 26th, 2021

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दहेज प्रताड़ना का दिल दहलाने वाला केस सामने आया है. यहां एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले पीड़िता ने अपना वीडियो बनाकर उसे वायरल किया. वायरल वीडियो में उन्‍होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के मुताबिक ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्‍हें बुरी तरह से मारा-पीटा. बाद में उनके सारे कपड़े फाड़ कर उन्‍हें ससुर के सामने निर्वस्त्र कर दिया गया. इससे वह काफी आहत हो गईं. पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर उसके पति समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पंडेर थानाप्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि इस संबंध में बागोर निवासी भैरूलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी प्रिया की शादी पंडेर निवासी विक्रम पुत्र मुकेश सांसी के साथ 26 अप्रैल 2021 को हुई थी. शादी के 20 दिनों बाद ही ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. कई बार उसके साथ मारपीट हुई. इसके चलते प्रिया अपने पीहर आकर रहने लगी थी. उसके बाद प्रिया फिर से ससुराल चली गई.

20 जुलाई को प्रिया के ससुराल वालों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. उसके बाद 22 जुलाई को उसने अपने ही कमरे में जहर खा लिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन शनिवार को कोटा के एमबी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रिया की पिता की रिपोर्ट पर उसके पति विक्रम, ससुर मुकेश, सास नेतल, ननंद अनु, ससुराल पक्ष के रोहिताश, सीमा, राहुल, मीना और कविता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.

प्रिया ने अपना वीडियो वायरल करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसमें प्रिया ने बताया कि मारपीट करने के बाद उसके सारे कपड़े फाड़ कर ससुर के सामने निवस्त्र कर दिया गया. इससे वह काफी आहत हो गई. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद शायद प्रिया ने जहर खा लिया था. उसके बाद प्रिया का दूसरा वीडियो अस्पताल के बेड का आया जहां वह अपनी बात कहते कहते खामोश हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, उदयपुर, कोटा और झालावाड़ समेत 10 जिलों के लिए चेतावनी

राजस्थान: बाड़मेर में दलित बाप-बेटे के हाथ-पैर तोड़े, फिर पेशाब भी पिलाया

राजस्थान में बर्बाद नहीं हुई एक भी बूंद वैक्सीन, बिहार में सबसे ज़्यादा बर्बादी: लोकसभा में सरकार का जवाब

Leave a Reply