कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा में 2 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा में 2 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

प्रेषित समय :12:46:24 PM / Mon, Jul 26th, 2021

पणजी. गोवा सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य में लागू कर्फ्यू को 2 अगस्त तक बढ़ा दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा में पहली बार 9 मई को कर्फ्यू लगाया गया था, तब से इसे कई बार बढ़ाया जा चुका है. हालांकि सरकार ने तब से राज्य में लोगों और व्यवसायों के लिए कई तरह की छूट दी हैं.  

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को ट्वीट करके कर्फ्यू को 2 अगस्त तक बढ़ाने की जानकारी दी. गोवा में रविवार को संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई. दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस कर्फ्यू के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं.

26 जुलाई से 2 अगस्त तक दक्षिण गोवा जिले में निम्न गतिविधियां, कार्यक्रम, सुविधाएं पर प्रतिबंध रहेगा-

दुकानें शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगी (शराब को छोड़कर सभी वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुमति पूरे समय रहेगी)
सभागार/सामुदायिक हॉल या इसी तरह के दूसरे स्थान.

कैसीनो, वाटरपार्क/मनोरंजन पार्क, स्पा/मालिश पार्लर सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, साप्ताहिक बाजार.
छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान. हालांकि सरकार की मंजूरी से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति होगी.

किसी भी सामाजिक/राजनीतिक/शैक्षणिक सभा या विवाह समारोह के लिए केवल 100 लोगों या हॉल क्षमता के 50% की अनुमति होगी.

अधिकतम 72 घंटे पहले की कोविड -19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को ही गोवा में प्रवेश अनुमति होगी. मेडिकल इमरजेंसी में प्रूफ दिखाने पर प्रवेश मिल सकेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूर्व क्रिकेटर जडेजा ने फैलाई गोवा में गंदगी, भरना पड़ा जुर्माना

महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

गोवा: अभी नहीं कर पाएंगे सैर, राज्य में 100 पर्सेंट टीकाकरण तक नहीं मिलेगी छूट

Leave a Reply