अभिमनोजः दिल्ली के दरवाजे खोले, लेकिन किसान तो लखनऊ चल दिए?

अभिमनोजः दिल्ली के दरवाजे खोले, लेकिन किसान तो लखनऊ चल दिए?

प्रेषित समय :21:20:28 PM / Mon, Jul 26th, 2021

नजरिया. किसान आंदोलन के दौरान किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया गया, लेकिन अब किसानों के लिए दिल्ली का दरवाजा खोला जा रहा है, क्यों?

दरअसल, इसका सबसे बड़ा कारण यूपी विधानसभा चुनाव हैं!

यूपी विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं और यदि किसान यूपी सीमा पर सक्रिय रहे, तो बीजेेपी को उसका बहुत बड़ा नुकसान यूपी में हो सकता है?

लेकिन, किसानों के लिए दिल्ली के दरवाजे खोले, तो किसान तो लखनऊ चल दिए!

खबर है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और इस बीच सोमवार को लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया.

खबरों की मानें तो भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि- अब लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा? जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही यहां के सारे रास्ते किसानों की ओर से सील किए जाएंगे, हम इसकी तैयारी करेंगे!

जाहिर है, लखनऊ यदि किसान आंदोलन का केंद्र बनता है, तो चुनाव के मौके पर योगी सरकार की परेशानी बढ़ेंगी, किसानों की मांगे मान नहीं सकते हैं और चुनाव के मौके पर किसानों के साथ सख्ती से भी पेश आ नहीं सकते हैं, ऐसे में योगी सरकार क्या करेगी?

किसान नेता टिकैत का कहना है कि- पांच सितंबर को मुज्जफरनगर में बड़ी पंचायत कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे. संयुक्त मोर्चा ने 8 महीने तक आंदोलन करने के बाद ये फैसला लिया है कि यूपी और उत्तराखंड के साथ पूरे देश में आंदोलन को बढ़ाएंगे.

वैसे तो सपा, बसपा, कांग्रेस के अलग-अलग लड़ने के कारण कारण गैर-भाजपाई वोटों का बिखराव, बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन यदि यूपी में भी मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल जैसा मतदान कर दिया, तोे यूपी की सत्ता बीजेपी के हाथ से निकल भी सकती है!
https://twitter.com/RakeshTikaitBKU

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे, कर देेंगे चारों ओर से घेराव

मीनाक्षी लेखी ने प्रदर्शनकारी किसानों को बताया मवाली, राकेश टिकैत ने कहा- अन्नदाताओं के लिए ऐसा बयान ठीक नहीं

किसान आंदोलन: राकेश टिकैत बोले- जब तक सरकार नहीं मानेगी हम बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे

राकेश टिकैत का बड़ा बयान: कहा- ऐसा लग रहा है युद्ध होगा देश में

सरकार की शर्तों पर बातचीत नामंजूर: राकेश टिकैत

बीजेपी की जीत पर राकेश टिकैत का तंज, कहा- कनपटी पर बंदूक रखकर कोई भी ले सकता है वोट

योगी सरकार ने बढ़ाई राकेश टिकैत की सुरक्षा, धमकियों के बाद मिले दो और गनर

देशभर में और तेज होगा किसानों का आंदोलन, राकेश टिकैत ने दो ट्रैक्टर मार्च का किया ऐलान

Leave a Reply