रांची. झारखंड में अब 9वीं-10वीं के छात्रों को भी मुफ्त में किताबें मिलेंगी. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार नौवीं व दसवीं के छात्रों को सत्र 2021-22 से मुफ्त किताबें देने की तैयारी में हैं. इससे संबंधित प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयार कर लिया है. इस पर वित्त, विधि सहित विभागीय मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहमति दे दी है.
जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसे स्वीकृति के लिए कैबिनेट भेजा जाएगा. बता दें कि इससे पहले रघुवर दास के कार्यकाल में साल 2015 में कैबिनेट ने नौवीं-दसवीं के छात्राओं को निश्शुल्क किताब देने का फैसला लिया था. हेमंत सरकार अब पहली बार इसमें छात्रों को भी शामिल करने जा रही है.
राज्यपाल रमेश बैश ने फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज से सोमवार को शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रदेश के व्यापार व उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के साथ ही औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. फेडरेशन ने राज्य में अतिरिक्त उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों जैसे निफ्ट एवं अन्य की स्थापना के साथ ही राज्य में अतिरिक्त कॉमर्स कॉलेज की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया.
चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की उपलब्धता होने से राज्य के विद्यार्थियों को राज्य में ही सुलभ शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने राज्य की औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 तथा टेक्सटाइल्स पॉलिसी इत्यादि की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतियां अच्छी है, यदि नीतियों का सुगम क्रियान्वयन किया जाय तो राज्य में नये निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में चैैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू एवं कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा सम्मिलित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड: हेमंत सरकार को अस्थिर करने की हो रही थी साजिश, 3 गिरफ्तार, विधायकों के साथ की थी हवाई यात्रा
झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, गरीब बच्चों को विदेश में पढऩे के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप
झारखंड: 12 मंत्रियों के लिए 32 करोड़ के बंगले, BJP ने किया ऐतराज
झारखंड में सुरक्षाबलों ने मार गिराया 15 लाख रुपये का इनामी माओवादी, 20 हत्याओं का था आरोप
झारखंड सरकार ने 17 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, जारी हुई नई गाइडलाइन
झारखंड में बंद कोयला खदानों से जहरीली गैस का रिसाव जारी, मजदूर दंपति की मौत
झारखंड में बंद कोयला खदानों से जहरीली गैस का रिसाव जारी, मजदूर दंपति की मौत
Leave a Reply