मुंबई. घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेज उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 273.51 पॉइंट यानी 0.52 प्रतिशत गिकर 52,578.76 पर रहा. एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 78 पॉइंट (0.49 प्रतिशत) की कमजोरी के साथ 15,746.45 पर बंद हुआ. निफ्टी के 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि सेंसेक्स के 20 शेयरों में कमजोरी रही.
दिग्गज शेयरों में बिकवाली के बीच छोटे शेयरों पर भी दबाव रहा. निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.43त्न की गिरावट आई, जबकि स्मॉल कैप 0.02त्न की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ. सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.33 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी फार्मा में आई. बाजार को निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.46 प्रतिशत और बैंक इंडेक्स में 0.38 प्रतिशत की मजबूती का सपोर्ट मिला.
आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत ठोस रही थी. सेंसेक्स 143 पॉइंट ऊपर 52,995.72 पर खुला, निफ्टी ने 15,860.50 पर 36 अंक की पॉजिटिव ओपनिंग दी थी. चीन की दिग्गज इंटरनेट कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से एशियाई शेयर बाजार सात महीने के निचले लेवल पर बंद हुए. इसके चलते यूरोपीय शेयर बाजार भी आज कमजोरी के रुझान के साथ खुले और घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आईपीओ खुला
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ में शेयर खरीदने के लिए आज से आवेदन किए जा सकते हैं. इश्यू आवेदन के लिए 29 जुलाई तक खुला रहेगा. इसके जरिए कंपनी ने 1,513.6 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है. इश्यू में 1,060 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर बिक रहे हैं. इसमें प्रमोटर ग्लेनमार्क फार्मा अपने 453.60 करोड़ रुपये के शेयर भी बेच रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: मुनाफावसूली का दिखा असर, सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में आई 123 अंकों की गिरावट
शेयर मार्केट: विदेशी बाजारों में मजबूती का असर, 138 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार
दूसरे दिन भी लुढ़का शेयर मार्केट : सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का, निफ्टी 15,650 के नीचे आया
शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 586 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
शेयर मार्केट: आईटी शेयरों की अगुवाई मे सेंसेक्स 134 अंक और चढ़ा
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 397 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 अंक के पार
Leave a Reply