नई दिल्ली. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में भारी गिरावट आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 586.66 अंक (1.10 फीसदी) नीचे 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.00 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ.
जानिए कब मिलेंगे जोमैटो के शेयर
जोमैटो को शेयरों का अलॉटमेंट को 23 जुलाई तक फाइनल कर लिया जाएगा. हालांकि, शेयरों का अलॉटमेंट 22 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा. अगर आपको शेयर नहीं मिला तो 23 जुलाई को अलॉटमेंट के लिए फ्रीज किया गया पैसा रिफंड हो जाएगा. वहीं अगर अलॉटमेंट में शेयर मिल जाते हैं तो डिमैट खाते में 26 जुलाई तक शेयर जुड़ जाएंगे. जोमैटो आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट का स्टेटस आपको लिंकटाइम इंडिया या कंपनी की वेबसाइट या स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से पता चलेगा. 27 जुलाई को इसकी बाजार पर लिस्टिंग होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: सेंसेक्स 397 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 अंक के पार
शेयर मार्केट: सपाट स्तर पर बंद बाजार, सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में 2.80 अंकों की तेजी
शेयर मार्केट: रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, इन शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी
शेयर मार्केट: उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़का सेंसेक्स, ऑल-टाइम हाई पर डीमार्ट का शेयर
शेयर मार्केट में तेजी, 395 प्वाइंट उछलकर सेंसेक्स बंद, निफ्टी भी 15,800 के ऊपर
Leave a Reply