घूमने के लिए खूबसूरत जगह है लवासा, पार्टनर या परिवर संग घूमने का बना सकते हैं प्लान

घूमने के लिए खूबसूरत जगह है लवासा, पार्टनर या परिवर संग घूमने का बना सकते हैं प्लान

प्रेषित समय :09:40:38 AM / Thu, Jul 29th, 2021

बात घूमने की हो तो हमारी आंखों के सामने वही पहाड़ और बीच दिखाई देने लगते हैं.  लेकिन भारत में घूमने के लिए बहुत कुछ है, जहां आप परिवार के साथ जा सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ भी घूमने जा सकते हैं.  महाराष्ट्र की एक ऐसी जगह है, जो गुमनाम है लेकिन घूमने के मामले में देखा जाए तो बेहद ही खूबसूरत हैं.  ये जगह है लवासा.  इस जगह पर अगर आप एक बार घूमने जाएंगे तो वापस लौटने का आपका मन शायद न करे. 

ये जगह पूण के पास है.  पूण से इस जगह पर पहुंचने के करीब दो घंटे लगते हैं.  इस जगह पर जब आप जाएंगे तो यहां कि खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.  रास्ते में झील, और छोटे-छोटे झरने, फोटो खीचवाने के लिए ढेरों स्पॉट और अगर रास्ते में हल्की बारिश हो तो ये जगह और भी खूबसूरत लगती है.  ऐसे में आप यहां भूट्टा जरूर खाएं.  वरसगांव झील के तट पर होने के कारण लवासा शहर में दर्जन भर वाटर स्पोर्ट्स होते हैं.  मायानगरी मुंबई से लेकर अलग-अलग राज्यों से लोग यहां घूमने आते हैं.  ये जगह हिल स्टेशन के रूप में फेमस है. 

लवासा में मौजूद घानागढ़ फोर्ट ताम्हिनी घाट के पास मौजूद है.  मध्यकाल में निर्मित ये फोर्ट किसी समय मराठा, पेशवाओं और अंग्रेजों के बीच कई युद्धों का गवाह है.  मुथा नदी पर स्थित टेमघर डैम एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के साथ-साथ मस्त पिकनिक स्पॉट है.  चारों ओर हरियाली और खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाने के लिए ये जगह बेस्ट है.  इस जगह को सेल्फी प्वॉइंट के नाम से भी जाना जाता है, यहां आप 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल में बकरीद पर आज सरकारी बसों में मुस्लिम महिलाओं के लिए फ्री यात्रा

झारखंड: हेमंत सरकार को अस्थिर करने की हो रही थी साजिश, 3 गिरफ्तार, विधायकों के साथ की थी हवाई यात्रा

अमेजन के फाउंडर बेजोस की पहली अंतरिक्ष यात्रा सफल, 3 यात्रियों के साथ 10 मिनट में पूरा किया 105 किमी. का सफर

कांवड़ यात्रा में दिए हमारे दिए निर्देश का पालन करे केरल सरकार: सुप्रीम कोर्ट

17 यूरोपीय देशों ने दी कोविशील्ड को मान्यता, यात्रा में नहीं होगी परेशानी

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रद्द, कोरोना महामारी के कारण लिया गया फैसला

Leave a Reply