17 यूरोपीय देशों ने दी कोविशील्ड को मान्यता, यात्रा में नहीं होगी परेशानी

17 यूरोपीय देशों ने दी कोविशील्ड को मान्यता, यात्रा में नहीं होगी परेशानी

प्रेषित समय :14:55:08 PM / Sun, Jul 18th, 2021

नई दिल्ली. 17 यूरोपीय देशों ने कोविशील्ड को मान्यता दे दी है. इस मान्यता के बाद अगर आप इन देशों की यात्रा करना चाहते हैं तो अब आपको आसानी होगी. इस संबंध में सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक ट्वीट किया है और ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी है कि कोविशील्ड को 17 देशों ने मान्यता दी है हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इन देशों की यात्रा से पहले एंट्री गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ लेने की जरूरत है.

पूनावाला ने अपने ट्वीट में लिखा, वास्तव में यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. सोलह यूरोपीय देश प्रवेश के लिए वैक्सीन के रूप में COVISHIELD को मान्यता दे रहे हैं. हालांकि, टीकाकरण के बावजूद, प्रवेश दिशानिर्देश अलग-अलग देशों में भिन्न हो सकते हैं, इसलिए यात्रा करने से पहले इन्हें पढ़ लेना जरूरी है.

जर्मनी, नीदरलैंड और फ्रांस समेत यूरोपीय संघ के 16 देशों ने कोविशील्ड को मान्यता दे दी है. स्विटजरलैंड ने भी कोविशील्ड को मान्यता दी है. स्विटजरलैंड ईयू का सदस्य नहीं है लेकिन कुल 17 देश है जहां इस वैक्सीन को लेने के बाद प्रवेश में आसानी होगी.

दुनियाभर के कई देश अब बगैर वैक्सीनेशन के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रहे हैं. वैक्सीनेशन भी किसी भी वैक्सीन से नहीं यहां प्रवेश के लिए वही वैक्सीन लेनी होगी जिसे इस देश ने मान्यता दे रखी है. वैक्सीनेशन के बाद आपकी यात्रा ज्यादा आसान हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों की यूरोप में एंट्री की मनाही, अदार पूनावाला बोले- जल्द सुलझा लेंगे मसला

केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिये घटाया कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच का अंतराल

केन्द्र सरकार ने कोविशील्ड की 25 और कोवैक्सिन की 19 करोड़ डोज को खरीदने का दिया ऑर्डर

कोविशील्ड से कोवैक्सीन की तुलना में बनती है ज्यादा एंटीबॉडी: अध्ययन

केंद्र सरकार ने कहा- कोविशील्ड टीका लगाने की नीति में बदलाव नहीं, 12 हफ्तों के अंतराल पर ही 2 डोज

कोविशील्ड की दो डोज के बाद कोवैक्सीन भी ले रहे लोग, चिंता में डॉक्टर

Leave a Reply