सूर्यदेव अगस्त 2021 की शुरुआत में कर्क राशि में, तो उत्तरार्ध में सिंह राशि में गोचर करेंगे, मासिक राशिफल

सूर्यदेव अगस्त 2021 की शुरुआत में कर्क राशि में, तो उत्तरार्ध में सिंह राशि में गोचर करेंगे, मासिक राशिफल

प्रेषित समय :19:29:48 PM / Thu, Jul 29th, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

विभिन्न ग्रहों की गति के अनुसार व्यक्ति के जीवन में शुभाशुभ बदलाव आते हैं. सार्वजनिक शुभाशुभ प्रभाव ग्रह के राशि विशेष में गोचर के सापेक्ष होता है, लेकिन इनका व्यक्तिगत शुभाशुभ प्रभाव ग्रह विशेष के कारकत्व के सापेक्ष होता है. गोचरवश सूर्यदेव अगस्त, 2021 माह की शुरुआत में कर्क राशि में रहेंगे, तो उत्तरार्ध में सिंह राशि में गोचर करेंगे.

इस माह के दौरान गोचरवश अधिकतर समय- शनि मकर राशि में, राहु वृषभ राशि में, केतु वृश्चिक राशि में, गुरु कुंभ राशि में, मंगल सिंह राशि में, बुध क्रमशः कर्क, सिंह और कन्या राशि में, तो शुक्र पहले सिंह राशि में और बाद में कन्या राशि में रहेंगे.

अगस्त 2021 का मासिक राशिफल-

मेष (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ) :अगस्त 2021 में गुरु ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे, जिसके प्रभाव से भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी. कार्य-व्यवसाय में प्रगति होगी और आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे. हालांकि, दशम भाव में शनि वक्री होनेे के कारण कार्यक्षेत्र में सतर्क रहने की जरूरत है, लाभ के अवसर तो मिलेंगेे, किन्तु गलत तरीके से पैसा कमाने से दूर रहें, वरना परेशानी में पड़ जाएंगे.

वृषभ (ई,ऊ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो) :अगस्त 2021 में सूर्यदेव पूर्वार्ध में सहयोग करेंगे जिससे पराक्रम में वृद्धि होगी, बुध, शुक्र, केतु, के सहयोग से कला-व्यवसाय के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. हालांकि, गुरु के गोचर के प्रभाव से व्यापार की गति थोड़ी धीमी हो सकती है, किन्तु करियर केे क्षेत्र में लाभ के अवसर आएंगे. इस दौरान संतान की सफलता से प्रसन्नता मिलेगी. लेकिन, वक्री शनि भाग्य को प्रभावित कर सकता है, इसलिए कोेई भी कार्य केवल भाग्य केे भरोेसे नहीं छोड़ें.

मिथुन (का,की,कू,घ,ङ,छ,के,को,ह) :अगस्त 2021 में सूर्यदेव उत्तरार्ध में पद-प्रतिष्ठा प्रदान करेंगे, तो मंगल, शुक्र केे शुभ प्रभाव के कारण रक्त संबंधियों के सहयोग सेे भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, भूमिलाभ संभव है. गुरु के गोचर के कारण धर्म-कर्म के क्षेत्र में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, भविष्य को लेकर आपके अनुमान सही साबित होंगे. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, तो मेहनत का लाभ भी मिलेगा. लेकिन, शनि की ढैया के कारण स्वास्थ्य को लेकर सतर्क भी रहें.

कर्क (ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो) :अगस्त 2021 में बुध, शुक्र, राहु-केतु के सहयोग से कला-व्यवसाय और राजनीति के क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराएंगे. अष्टम भाव में गुरु के गोचर के प्रभाव से आपको सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी, परिवारजनों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, तोे किसी की जान बचाने का अवसर भी मिलेगा. किन्तु, शनि के गोचर के कारण परिवार में विवाद से बचें, हालांकि आर्थिक परेशानी रहेगी, लेकिन लाभ के अवसर भी मिलेंगे.

सिंह (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे) :अगस्त 2021 में शुक्र, केतु के सहयोग से भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. गुरु के गोचर से भाग्य में बढ़ोतरी होगी तथा लाभप्रद यात्राओं के अवसर मिलेंगे. धनलाभ के साथ-साथ धर्म-कर्म के अवसर भी प्राप्त होंगे, लेकिन वक्री शनि के कारण स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. विरोधियों की बातों पर पूरी तरह सेे भरोसा करना ठीक नहीं होगा.

कन्या (ढो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो) :अगस्त 2021 में सूर्यदेव पूर्वार्ध में पद-पदोन्नति का लाभ प्रदान करेंगे. शुक्र और केतु के सहयोग से भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, कला के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. हालांकि, वक्री गुरु के कारण कार्य-व्यवसाय में अरूचि संभव है. परोपकार का सुखद परिणाम मिलेंगे. लेकिन, वक्री शनि के कारण संतान, मित्रों, परिवारजनों  से विवाद से बचें, खर्च में बढ़ोतरी, किन्तु आर्थिक संतुलन बना रहेेगा.

तुला (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) :अगस्त 2021 मेें सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र, केतु केे सहयोग के कारण कर्मक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे, धन लाभ के साथ-साथ पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी होगी. श्रेेष्ठ कामयाबी के कारण मन प्रसन्न रहेगा. लेकिन, अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें वक्री गुरु-शनि के कारण जीवनसाथी और परिवारजन से वाद-विवाद संभव, बेहतर होगा उनकी शिकायतों को ध्यान से सुने और शांत रहें.

वृश्चिक (तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू) :अगस्त 2021 में सूर्यदेव उत्तरार्ध में सहयोग प्रदान करेंगे और कार्यक्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा प्रदान करेंगे. बुध, शुक्र, केेतु के कारण कला-व्यवसाय में प्रगति के साथ-साथ भौतिक संसाधनों में भी बढ़ोतरी होगी, धनलाभ होगा, हालांकि गुरु के कारण धन प्राप्ति के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. कठिन प्रयासों के फलस्वरूप भूमि, भवन और वाहन का लाभ मिलेगा. वक्री शनि के कारण विरोधी बाधाएं खड़ी कर सकते हैं, सतर्क रहें.

धनु (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) :अगस्त 2021 में राहु के सहयोग केे कारण रहस्यमयी बीमारियों और गुप्त विरोधियों से राहत मिलेगी, तो गुरु के गोचर के प्रभाव से भाई, संतान आदि परिवारजन से सुख प्राप्त होगा, धन लाभ भी होगा. अपने अच्छे कार्यो के कारण मान-सम्मान प्राप्त होगा. वक्री शनि के कारण व्यवहार में कड़वाहट संभव है, इसलिए सतर्कता से कार्य करें और वाद-विवाद से दूर रहें.

मकर (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी) :अगस्त 2021 में बुध, शुक्र, केतु सहयोग प्रदान करेंगे जिसके कारण कला-व्यवसाय के क्षेत्र में तो कामयाबी मिलेगी ही, भौतिक सुविधाओं का भी विस्तार होगा, संतान से सहयोग मिलेगा. हालांकि, गुरु के गोचर के कारण धन कोे लेकर मानसिक उलझन बनी रह सकती है, तो स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. शनि की साढ़ेसाती में वक्री शनि के कारण विविध कष्ट संभव, सेहत को लेेकर सतर्क रहें.

कुंभ (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा) :अगस्त 2021 में सूर्यदेव पूर्वार्ध में पद-प्रतिष्ठा प्रदान करेंगे, तो शुक्र के कारण भौतिक सुख की प्राप्ति होगी. गुरु के गोचर के कारण लाभ का प्रतिशत बढ़ाने केे लिए अधिक मेहनत करनी होेगी. संतान की सफलता प्रसन्नता प्रदान करेगी. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. माता-पिता सहित अनेक लोगों का सहयोग मिलेगा. लेकिन, शनि की साढ़ेसाती के कारण खर्च पर नियंत्रण मुश्किल होगा, संभल कर खर्च करें.

मीन (दी,दू,थ,झ,ञ,दे,दो,चा,ची) :अगस्त 2021 में सूर्यदेव उत्तरार्ध में मान-सम्मान प्रदान करेंगे, तो मंगल, बुध, राहु-केतु केे सहयोग से अनेक कार्य सफल होंगे. जमीन खरीदने के योग हैं, तो राजनीति में सफलता की राह नजर आएगी. गुरु का गोचर भाग्योदय कारक रहेगा, इसलिए जितना अधिक कर्म करेंगे, उतनी अधिक सफलता प्राप्त होगी. हालांकि, वक्री शनि के कारण आय प्रभावित होगी, किन्तु लाभ के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वैदिक ज्योतिष: कुंडली के 12 भावों में मंगल का प्रभाव और आप पर असर

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 31 जुलाई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

हार्ट अटैक के ज्योतिषी कारण

Leave a Reply