कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव द्वारा अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के कोटा आगमन पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उनका सम्मान करते हुये कोटा मंडल में व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा और उन्हें शीघ्र हल करने की मांग की.
डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि कोटा मंडल की रेलवे कॉलोनियों के क्वार्टर्स लगभग 75 वर्ष पुराने हैं तथा उनका मेन्टेनेंस करने से कोई फायदा नहीं है. अत: पुराने क्वार्टर्स को अबेन्डेड कर नये मल्टी स्टोरी क्वार्टर्स बनाये जायें, जिससे उनका रखरखाव ठीक से किया जा सके. साथ ही साथ कोटा मंडल पर रेलवे कॉलोनियों का ड्रेनेज सिस्टम, रंगाई-पुताई, रोड, इत्यादि कार्य समय पर नहीं हो रहे हैं, यह कार्य दीपावली से पूर्व कराया जाये.
160 की स्पीड से ट्रेनों का होने जा रहा संचालन, पोस्ट क्रियेट कर भरे जाएं
यूनियन महामंत्री मुकेश गालव ने एजीएम शोभन चौधुरी के समक्ष रखी मांगों में कहा कि कोटा मंडल में 160 किमी. की स्पीड से ट्रेनों का संचालन हेतु अप्रेग्रेडेशन का कार्य चल रहा है इस हेतु पदों का सृजन कर शीघ्र भरा जाये. मंडल रेल चिकित्सालय कोटा में ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र चालू करने की कार्यवाही की जाये. साथ ही साथ कोटा मंडल में चल रहे रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाये, जिससे कार्यरत रेलकर्मचारियों पर आ रहा अतिरिक्त कार्य के भार को कम किया जा सके. ज्ञापन देने गये गये प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान, महिला विंग की चेयरपर्सन अल्पना शुक्ला उपस्थित रहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा रेल मंडल को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सोगरिया सेटेलाइट स्टेशन
राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, उदयपुर, कोटा और झालावाड़ समेत 10 जिलों के लिए चेतावनी
कोटा: WCREU लोको शाखा का लीडर्स ट्रेनिंग एवं ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण कार्यक्रम
ब्राह्मण फेडरेशन ने ब्राह्मण बंधु कोटाशंकर शर्मा को याद किया
Leave a Reply