टोक्यो. भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी कायम है. वर्ल्ड की नंबर एक शटलर ताई जू यिंग ने उन्हें 21-18, 21-13 से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा.
दूसरे गेम में भी पिछड़ी सिंधु
पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी पीवी सिंधु की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. दूसरे गेम के पहले हाफ तक वह 11-7 से पीछे हैं. सिंधु काफी कोशिश कर रही है, लेकिन बैकहैंड क्रॉस कोर्ट उनके लिए मुश्किल बन चुका है. शायद ताई ने उनकी यह कमजोरी पकड़ ली है.
ओलिंपिक में पहली बार कोई गेम हारी सिंधु
पीवी सिंधु को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी माना जाता है. वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली यह भारतीय शटलर तोक्यो 2020 में भी शानदार लय में हैं. अब तक बिना कोई गेम गंवाए वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं, लेकिन अब दुनिया की नंबर एक शटलर ताई से उन्हें कड़ी चुनौती मिली.
पहले गेम में सिंधु की हार
अच्छी शुरुआत के बाद पीवी सिंधु लय खोती नजर आ रही है. पहले गेम में भारतीय शटलर ने आक्रामक शुरुआत की. 11-8 से पिछडऩे के बाद ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया. यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं. 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा. यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टोक्यो ओलंपिक: टेबल टेनिस में भारत को निराशा, बत्रा-शरत की जोड़ी को मिली हार
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को दी 3-2 से मात
टोक्यो: कोरोना के साए में 32वें ओलिंपिक गेम्स शुरू, खिलाडिय़ों का खाली स्टेडियम में मार्चपास्ट
पंजीकरण गलती के कारण पोलैंड के छह खिलाड़ी टोक्यो से भेजे गए वापस
टोक्योओलंपिक में बढ़ाएं भारतीय टीम का हौसला : प्रो. संजय द्विवेदी
टोक्यो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने खिलाडिय़ों का पहला जत्था जापान पहुंचा
Leave a Reply