हॉकी में वंदना कटारिया की हैट्रिक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हराया

हॉकी में वंदना कटारिया की हैट्रिक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हराया

प्रेषित समय :15:09:22 PM / Sat, Jul 31st, 2021

टोक्यो. वंदना कटारिया की शानदार हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को खेले गए अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है. वंदना ने भारत के लिए चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किए. भारत के लिए चौथा गोल नेहा ने 32वें मिनट में किया. ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार पांचवीं हार है. भारत को पांच मैचों में दूसरी जीत मिली है. शुरुआती तीन मुकाबले गंवाने के बाद भारत ने दो मैच जीते हैं.

अब भारत को ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है. ब्रिटेन के हाथों आयरलैंड की हार भारत को आगे ले जाएगी और अगर आयरलैंड जीत जाता है तो भारत बाहर हो जाएगा, क्योंकि तब आयरलैंड अंकों के मामले में भारत की बराबरी पर आ जाएगा और गोल डिफरेंस के मामले में आगे निकल जाएगा.

प्रत्येक ग्रुप से चार-चार टीमों को नॉकआउट में जाना है. अभी भारत के पांच मैचों से छह अंक हैं. उसका गोल डिफरेंस -7 है. इस ग्रुप से आस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्रिटेन पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुके हैं. एक स्थान बचा है, जिसके लिए भारत को आयरलैंड के बीच घमासान है.

मैच का पहला गोल भारत की वंदना ने चौथे मिनट में किया. उत्तराखंड निवासी वंदना ने एक बेहतरीन फील्ड गोल के माध्यम से भारत को 1-0 से आगे किया. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वापसी के लिए जोर लगाया और उसे 15वें मिनट में सफलता मिल भी गई. टैरीन क्रिस्टी ग्लेसबाई ने एक बेहतरीन फील्ड गोल के माध्यम से स्कोर 1-1 कर दिया. इसके दो मिनट बाद वंदना ने एक और गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. वंदना ने यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर किया। 30वें मिनट में कप्तान एरिन हंटर ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर एक बार फिर 2-2 कर दिया.

इसके दो मिनट बाद नेहा ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर भारत को 3-2 की लीड दिला दी, लेकिन 39वें मिनट में मेरिजान मेरिएस ने एक शानदार फील्ड गोल के जरिए स्कोर 3-3 कर दिया. वंदना ने एक बार फि अपना क्लास दिखाया और 49वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर भारत को एक बार फिर 4-3 से आगे कर दिया. भारत इस स्कोर को बचाने में सफल रहा और साथ ही उसने आगे जाने की सम्भावनाओं को भी जिंदा रखा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टोक्यो ओलंपिक: टेबल टेनिस में भारत को निराशा, बत्रा-शरत की जोड़ी को मिली हार

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को दी 3-2 से मात

टोक्यो: कोरोना के साए में 32वें ओलिंपिक गेम्स शुरू, खिलाडिय़ों का खाली स्टेडियम में मार्चपास्ट

पंजीकरण गलती के कारण पोलैंड के छह खिलाड़ी टोक्यो से भेजे गए वापस

टोक्योओलंपिक में बढ़ाएं भारतीय टीम का हौसला : प्रो. संजय द्विवेदी

टोक्यो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने खिलाडिय़ों का पहला जत्था जापान पहुंचा

Leave a Reply