सस्ता मिल रहा है Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

प्रेषित समय :07:52:02 AM / Sun, Aug 1st, 2021

स्मार्टफोन बाज़ार में अब बड़ी बैटरी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. कंपनियां अब फोन में 6000mAh से 7000mAh तक की बैटरी पेश कर रही हैं. अगर ऐसे में आप भी कोई नया पावरफुल बैटरी वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग (Samsung) के बजट फोन गैलेक्सी F22 पर ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत फोन को कम कीमत में घर लाया जा सकता है. दरअसल सैमसंग.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी F22 को ऑफर पर घर लाया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपये रखी गई, जो कि इसके 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल की है.

किन ऑफर के तहत फोन को 1,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है. फोन खरीदने के लिए अगर ग्राहक ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1 हज़ार का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद फोन की कीमत 11,499 रुपये हो जाती है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी F22 में 6.4 इंच का HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1600 x 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI कोर 3.1 के साथ आता है.
ये फोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है. इसके साथ ग्राहकों को इसमें 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F22 में अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं. फोन के फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नाबालिग व्याय फे्रंड प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने फैलाया ठगी का जाल, बैंक के खाताधारकों के मोबाइल नम्बर बदलकर निकाले 11 लाख रुपए

एमपी के इस जिले में धमाके के साथ फटा चाइनीज कंपनी का मोबाइल फोन, युवक गंभीर

Leave a Reply