सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सस्ता हुआ सोना

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सस्ता हुआ सोना

प्रेषित समय :11:26:03 AM / Mon, Aug 2nd, 2021

नई दिल्ली. सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज अच्छी खबर है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर आज गोल्ड 0.16 फीसदी गिरकर 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.

वहीं चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 67865 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. पिछले सत्र में सोना लगभग 400 रुपये यानी 0.75 फीसदी गिर गया था और चांदी की कीमतों में भी 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट है. हाजिर सोना पिछले दो हफ्तो में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद 0.2 फीसदी तक गिर गया. इस गिरावट के बाद गोल्ड का भाव 1809.21 डॉलर प्रति औंस हो गया है. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी गिरकर 25.37 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 1,054.72 डॉलर हो गया.

अगर आप पिछले साल अगस्त की तुलना में देखें तो एमसीएक्स पर साल 2020 में इस समय 10 ग्राम सोने का भाव करीबन 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. वहीं एमसीएक्स के अनुसार, आज सोना 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. यानी अब भी गोल्ड 8274 रुपये सस्ता मिल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बढ़े सोने के भाव, चांदी की कीमत में भी आयी तेजी कारोबार

मछली भात खाने से पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत, रात में खाकर सोने के बाद बिगडऩे लगी थी तबीयत

सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, 195 रुपये महंगा हुआ सोना

सोने में 256 रुपये की तेजी, चांदी में 662 रुपये का उछाल

सोने के दाम में आई गिरावट, बढ़े चांदी के भाव

Leave a Reply