शेयर बाजर में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, 52900 अंकों के स्तर के पार पहुंचा सेंसेक्स

शेयर बाजर में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, 52900 अंकों के स्तर के पार पहुंचा सेंसेक्स

प्रेषित समय :09:41:58 AM / Mon, Aug 2nd, 2021

मुंबई. इस महीने के पहले कारोबारी दिन आज 2 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी 50 पर बढ़त के साथ कारोबारी शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 52900 और निफ्टी 15850 के लेवल के पार पहुंच गया. बाजार को आज प्रमुख एशियाई बाजार में तेजी का सपोर्ट मिल रहा है.

शियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख है जिसका असर घरेलू डोमेस्टिक मार्केट पर दिख सकता है. जापान के निक्केई 225 में 1.52 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.39 फीसदी की तेजी है जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.63 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.18 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.50 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी की गिरावट है.

अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 30 जुलाई के कारोबार में 0.71 फीसदी यानी 105.58 अंकों की गिरावट के साथ 14,672.68 पर NASDAQ बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में भी 30 जुलाई के कारोबारी दिन गिरावट रही. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.65 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.61 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.32 फीसदी की गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मामूली बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी

राशि खन्ना की फोटोज ने बढ़ाया पारा, अजय देवगन के साथ स्क्रीन करेंगी शेयर

शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 640 पॉइंट की रिकवरी, 135 पॉइंट गिरा, 37 पॉइंट नीचे रहा निफ्टी

जेनिफर लोपेज ने बाॅयफ्रेंड संग लिपलाॅप की तस्वीर शेयर कर मचाया तहलका

शेयर मार्केट: 273 अंक की गिरावट के साथ 52,578 पर सेंसेक्स, 78 पॉइंट फिसलकर 15,746 पर बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply