7000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च होगा टेक्नो का नया फोन

7000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आज भारत में लॉन्च होगा टेक्नो का नया फोन

प्रेषित समय :09:19:24 AM / Mon, Aug 2nd, 2021

नई दिल्ली. अपने बजट फोन के लिए मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Tecno आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी आज Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करेगी. इस फोन की दमदार बैटरी इसकी खासियत है. इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा फोन में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Helio G85 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस दिए जा सकते हैं.

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज दी जा सकती है.

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. टेक्नो के इस फोन की कीमत 12 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.

Tecno Pova 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. टेक्नो का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद कई दिन तक यूज की जा सकती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता मिल रहा है Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

मिड रेंज सेगमेंट में सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी ए22 स्मार्टफोन

'Hang' होने वाला Micromax In 2b स्मार्टफोन आज होगा भारत में लॉन्च

Poco ने 8GB रैम के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन X3 GT

नोकिया ने लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन Nokia XR20 और Nokia C30

लावा ने लॉन्च किया नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Lava Z2s

Leave a Reply