नई दिल्ली. आज सोमवार 2 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई. आज जहां सेंसेक्स करीब 363.79 अंक की तेजी के साथ 52950.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 122.20 अंक की तेजी के साथ 15885.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,502 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,179 शेयर तेजी के साथ और 1,156 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं 167 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया. वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 74.34 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर
- श्री सीमेंट का शेयर करीब 1029 रुपये की तेजी के साथ 29,294.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- टाइटन कंपनी का शेयर करीब 57 रुपये की तेजी के साथ 1,771.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- आयशर मोटर्स का शेयर करीब 72 रुपये की तेजी के साथ 2,602.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- बीपीसीएल का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 457.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- ग्रेसिम का शेयर करीब 40 रुपये की तेजी के साथ 1,591.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप लूजर
- यूपीएल का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 791.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- टाटा स्टील का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 1,410.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
= बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 97 रुपये की गिरावट के साथ 14,125.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
-बजाज फिनांस का शेयर करीब 28 रुपये की गिरावट के साथ 6,200.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 117.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर मार्केट: 273 अंक की गिरावट के साथ 52,578 पर सेंसेक्स, 78 पॉइंट फिसलकर 15,746 पर बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट: मुनाफावसूली का दिखा असर, सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में आई 123 अंकों की गिरावट
शेयर मार्केट: मुनाफावसूली का दिखा असर, सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में आई 123 अंकों की गिरावट
शेयर मार्केट: विदेशी बाजारों में मजबूती का असर, 138 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार
दूसरे दिन भी लुढ़का शेयर मार्केट : सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का, निफ्टी 15,650 के नीचे आया
Leave a Reply