दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ ने इस साल के अंत में अपने विदेशी लॉन्च से पहले सोमवार को घरेलू बाजार में एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सेडान कार Kia EV6 को लॉन्च कर दिया है. यह सेडान कार कंपनी का पहला मॉडल है जो हुंडई मोटर ग्रुप्स के EV-ओन्ली इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म के साथ एम्बेडेड है.
कंपनी ने बताया कि किआ को घरेलू बाजार में EV6 के लिए 30,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर और यूरोप और अमेरिका में 8,800 प्री-ऑर्डर मिले हैं. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, किआ मोटर्स ने साल अपने घरेलू मार्केट में 13,000 कारों और विदेशी बाजारों में 17,000 यूनिट्स को बेचने का लक्ष्य रखा है. दक्षिण कोरिया में EV6 की कीमत 47 मिलियन वोन से लेकर 57 मिलियन वोन है. सरकारी सब्सिडी से इसे 40 मिलियन वोन से कम में खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने ऑल इलेक्ट्रिक Kia EV6 को दो प्रकार के बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसमें एक स्टैंडर्ड 58 किलोवाट हावर (kWh) बैटरी पैक और एक लॉन्ग रेंज 77.4-KWh One बैटरी दी गई है. 58-kWh और 77.4-kWh मॉडल में एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 370 किलोमीटर और 475 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं.
इस सेडान कार के स्पीड की बात करें तो इसमें 5.2 सेकेंड में जीरो से 60 मील (लगभग 97 किलोमीटर) प्रति घंटे की स्पीड मिल जाएगी. इसके साथ ही इसे मात्र 18 मिनट चार्ज कर के 210 मील (338 किलोमीटर) का रेंज प्राप्त किया जा सकता है. इसके बैटरी को 10 साल की वारंटी मिलेगी और इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डीजल मॉडल जितनी हुई इस इलेक्ट्रिक कार की डिमांड, मिलती है 300KM तक की रेंज
पर्यावरण संरक्षण की चिंताओं के बीच बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान
8219 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए केजरीवाल सरकार ने दी 29 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी
ऑडी ने तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की, कीमत 99.99 लाख रुपए से शुरू
सिंपल एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को होगा लॉन्च, देगा 240km की रेंज
ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त रिस्पांस! पहले दिन हुई एक लाख बुकिंग
रिवोल्ट मोटर्स की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग दोबारा शुरू हुई
Leave a Reply