नीरज चोपड़ा ने जगाई मेडल की आस, जेवेलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे

नीरज चोपड़ा ने जगाई मेडल की आस, जेवेलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे

प्रेषित समय :07:53:20 AM / Wed, Aug 4th, 2021

टोक्यो. भारत के स्टार एथलीट और टोक्‍यो ओलंपिक में मेडल की बड़ी उम्मीद माने जा रहे नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर के साथ 83.50 मीटर का क्वालीफिकेशन मार्क हासिल कर लिया. अपने पहले ही ओलंपिक में नीरज ने पहले ही प्रयास में जिस तरह का प्रदर्शन किया, इससे उनसे मेडल की उम्‍मीदें और ज्‍यादा बढ़ गई हैं.

अब पूरे देश को 7 अगस्‍त का इंतजार है, जब भारत का यह स्‍टार खिलाड़ी इतिहास रचने के लिए मैदान पर उतरेगा. मैंस जेवेलिन थ्रो का फाइनल 7 अगस्‍त को खेला जाएगा. गोल्‍ड मेडल के मजबूत दावेदार माने जा रहे वेट्टर ने दो कोशिशों में 82.04 और 82.8 मीटर का थ्रो किया.

नीरज ग्रुप ए में थे और दोनों ग्रुप से कुल 12 खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचेंगे. भारतीय स्‍टार अपने ग्रुप में 15वें पोजीशन पर थे और जब उनकी बारी आई तो उन्‍होंने मार्क को पार करके स्‍वत ही फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया. ग्रुप ए से फाइनल के लिए नीरज सहित 3  खिलाड़ियों ने सीधे क्‍वालीफाई किया है. नीरज ग्रुप में टॉप पर रहे. उनके बाद 85.64 मीटर के साथ जोहान्स वेटर और 84.50 मीटर के साथ इंतेलातालो रहे.

जेवेलिन थ्रो में नीरज ने हर किसी भी उम्‍मीद जगा दी है. उनसे पहले वीमंस कैटेगरी में अन्‍नु रानी फाइनल के लिए क्‍वालीफाई करने से चूक गई थीं. नीरज ने 2018 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. तब उन्होंने 88.06 मीटर दूर भाला फेंका था. ये नेशनल रिकॉर्ड भी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टोक्यो ओलंपिक: बरशीम-टिम्बर ने पेश की खेल-भावना, दोनों ने बांट लिया गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु नेें ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, चीन की बिंग जियाओ को दी मात

टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में मिली हार, ब्रॉन्ज मेडल की आस अब भी बरकरार

टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में, जापानी खिलाड़ी को हराया, लगातार दूसरे ओलंपिक मेडल से एक जीत दूर

टोक्यो ओलंपिक: टेबल टेनिस में भारत को निराशा, बत्रा-शरत की जोड़ी को मिली हार

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को दी 3-2 से मात

टोक्यो: कोरोना के साए में 32वें ओलिंपिक गेम्स शुरू, खिलाडिय़ों का खाली स्टेडियम में मार्चपास्ट

Leave a Reply