नई दिल्ली. भारत के दो पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 57 किग्रा वर्ग में रवि दहिया और 86 किग्रा वर्ग में दीपक पूनिया खेल रहे हैं. भारतीय पहलवान रवि दहिया बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को हराकर टोक्यो ओलंपिक पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. वहीं, भारत के दीपक पूनिया ने चीन के लि जुशेन को 6-3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक पुरूषों की 86 किग्रा कुश्ती इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
रवि दहिया का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.45 पर होगा. वहीं, दीपक पूनिया भारतीय समयानुसार दोपहर 3:06 मिनट पर सेमीफाइनल के लिए उतरेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टोक्यो ओलंपिक: बरशीम-टिम्बर ने पेश की खेल-भावना, दोनों ने बांट लिया गोल्ड मेडल
टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु नेें ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, चीन की बिंग जियाओ को दी मात
टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में मिली हार, ब्रॉन्ज मेडल की आस अब भी बरकरार
टोक्यो ओलंपिक: टेबल टेनिस में भारत को निराशा, बत्रा-शरत की जोड़ी को मिली हार
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को दी 3-2 से मात
Leave a Reply