आ गई इलेक्ट्रिक सुपरकार Azani, सिंगल चार्ज में देगी 523 किलोमीटर की रेंज

आ गई इलेक्ट्रिक सुपरकार Azani, सिंगल चार्ज में देगी 523 किलोमीटर की रेंज

प्रेषित समय :10:52:18 AM / Fri, Aug 6th, 2021

Mean Metal Motors जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक सुपरकार Azani लेकर आ रहा है जो भारत में मौजूद किसी भी इलेक्ट्रिक कार से कहीं ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश होगी. इस कार का डिजाइन ऐरोडायनैमिक है जिसकी बदौलत ये कुछ ही सेकेंड्स में तूफ़ान जैसी रफ़्तार पकड़ने में सक्षम होगी. भारतीय इलेक्ट्रिक कार होने की वजह से इसे सोशल मीडिया पर जमकर रिस्पॉन्स मिल रहा है. Mean Metal Motors की Azani जल्द ही भारत में एंट्री लेने जा रही टेस्ला कारों पर भारी पड़ सकती है क्योंकि इसका डिजाइन टेस्ला कारों से कहीं ज्यादा दमदार है.

अगर बात कारें डिजाइन की तो Azani का डिजाइन McLaren सुपरकार्स से इंस्पायर्ड नजर आ रहा है. इस कार को देखते ही आपको ऐसा लगेगा कि ये कोई विदेशी सुपरकार है जबकि ये पूरी तरह से भारतीय है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही हैं और इनका डिजाइन और रेंज बेहतर से बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. इस कार के फ्रंट में एलईडी हेडलैम्प और डीआरएल को शामिल किया गया है जिससे ये और ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है. साथ ही इसमें बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं जो कार को ठंडा भी रखते हैं साथ ही साथ इसे ऐरोडायनैमिक भी बनाते हैं जिसकी बदौलत ये तेज रफ़्तार में भी रोड पर अच्छी तरह से स्टेबल रहेगी.

रेंज की अगर बात करें तो ये कार सिंगल चार्ज में 325 मील तक दौड़ने में सक्षम होगी जिसका मतलब ये हुए कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप तकरीबन 523 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे. ये रेंज भारत में मौजूद कोई भी इलेक्ट्रिक कार ऑफर नहीं करती है ऐसे में रेंज के मामले में ये कार काफी आगे है. अगर बात रफ़्तार की करें तो ये कार 2.1 सेकेण्ड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंच सकती है. वहीं बात करें इस कार की टॉप स्पीड की तो ये 220 मील प्रति घंटे है. ये कार 1000 hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर अब सीधा आपके घर पर होगा डिलीवर

डीजल मॉडल जितनी हुई इस इलेक्ट्रिक कार की डिमांड, मिलती है 300KM तक की रेंज

पर्यावरण संरक्षण की चिंताओं के बीच बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान

8219 इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों के लिए केजरीवाल सरकार ने दी 29 करोड़ से ज्‍यादा की सब्सिडी

ऑडी ने तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की, कीमत 99.99 लाख रुपए से शुरू

सिंपल एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को होगा लॉन्च, देगा 240km की रेंज

Leave a Reply