रिस्क अलाउंस की मांग को लेकर डब्ल्यूसीआरईयू लोको यूथ विंग का अभियान चरम पर

रिस्क अलाउंस की मांग को लेकर डब्ल्यूसीआरईयू लोको यूथ विंग का अभियान चरम पर

प्रेषित समय :11:03:56 AM / Sun, Aug 8th, 2021

कोटा. भारतीय रेल में सहायक लोको पायलट को भी रिस्क अलाउंस की मांग को लेकर डब्ल्यूसीआरयूई कोटा लोको यूथ विंग का हस्ताक्षर अभियान तीसरे दिन भी चरम पर रहा और मंडल की दोनों रनिंग लॉबी में रनिंग स्टाफ का इसे भरपूर समर्थन मिला.

लोको शाखा अध्यक्ष कॉम नरेश मालव ने बताया कि डब्ल्यूसीआरईयू के सहायक महामंत्री और डब्ल्यूसीआरईयू के महामंत्री कॉम मुकेश गालव की प्रेरणा से चल रहे अभियान के तहत कोटा लॉबी में शाखा कार्यकारी अध्यक्ष कॉम उदय प्रकाश मीणा और उपाध्यक्ष कॉम एस के मिश्रा के नेतृत्व में अभियान संयोजक लोको यूथ अध्यक्ष कॉम मस्तराम जाट, सचिव रमीज रजा, किशन गोपाल मीणा, संजय शर्मा, जितेंद्र मीणा, विनोद सिंह राजावत, प्रधान गुर्जर, विजेंद्र प्रताप आदि साथियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.

इसके अलावा गंगापुर सिटी लॉबी में भी यूनियन के मंडल सहा. सचिव कॉम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कॉम नदीम, मदन मोहन मीणा, राजेश जाटव आदि कई साथियों के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हुआ. कोटा मंडल के 450 से अधिक सहायक लोको पायलट अभी तक हस्ताक्षर कर अभियान में अपनी भागीदारी कर चुके है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा पहुंचे पमरे के एजीएम, डबलूसीआरईयू ने किया सम्मान, गिनाई कर्मचारियों की समस्याएं, हल करने की रखी मांग

कोटा रेल मंडल को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सोगरिया सेटेलाइट स्टेशन

कोटा रेल मंडल को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगा सोगरिया सेटेलाइट स्टेशन

Leave a Reply