एमपी की बेटी अमेरिकियों को देगी ट्रेनिंग, न्यूयार्क की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में सिखाएगी रोप स्किपिंग..!

एमपी की बेटी अमेरिकियों को देगी ट्रेनिंग, न्यूयार्क की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में सिखाएगी रोप स्किपिंग..!

प्रेषित समय :20:57:53 PM / Sun, Aug 8th, 2021

पलपल संवाददाता, उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में रहने वाली सौम्या अग्रवाल   उम्र 18 वर्ष अमेरिका के न्यूयार्क की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में जंप रोप स्किपिंग का प्रशिक्षण देगी, वे 24 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होगी, वे यहां पर एक क्लब भी प्रशिक्षण देगी, साथ ही साइकोलॉजी की स्टडी भी करेगी.

बताया गया है कि इंडिया में सौम्या की खेल की उपलब्ध्यिों को देखते हुए न्यूयार्क की डेलावर यूनिवर्सिटी ने सौम्या को ब्रांड एम्बेसडर भी चुना है, सौम्या को डेलावेयर यूनिवर्सिटी द्वारा 15 हजार 500 यूएस डॉलर दिए जाएगें, यानि 11 लाख रुपए की स्कालरशिप भी दी है, जो प्रतिवर्ष मिलेगी. सौम्या ने कम उम्र में ही बड़ा नाम कमाया है, दस वर्ष की उम्र में ही जंप रोप सीखने वाली सौम्या को मध्यप्रदेश सरकार ने 2016 में एकलव्य अवार्ड से सम्मानित किया था, सौम्या का नाम एक मिनट में सबसे ज्यादा जॉगिंग के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज किया गया, इसके बाद उन्होने स्वयं का ही रिकार्ड तोड़कर गिनीज बल्र्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. इस मौके पर सौम्या ने कहा कि भारत में भी कई विश्वविद्यालयों में कोशिश की लेकिन यहां पर सिर्फ 14 खेलों को ही महत्व दिया जाता है, इस कारण उनके मेडल व उपलब्धि कोई काम नहीं आई लेकिन अमेरिका में न सिर्फ उन्हे विश्वविद्यालय का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है, बल्कि स्कारशिप भी दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सागर में कार-डंपर की भिड़ंत में 3 की मौत, उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर घर लौटते समय कार, ट्रक से टकराई, 6 घायल

एमपी: उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे पर खड़े ट्राले से टकराई कार, 4 लोगों की मौत

एमपी में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, उज्जैन में संक्रमित महिला हुई शिकार

एमपी में डेल्टा वैरिएंट से पहली मौत, उज्जैन में संक्रमित महिला हुई शिकार

उज्जैन में महाकाल मंदिर के परिसर की खुदाई, मिले शुंग काल के अवशेष

Leave a Reply