संसद का मानसून सत्र आगे बढ़ाने की उठी मांग, मनोज झा ने कहा- पीएम मोदी कराएं जासूसी मामले पर चर्चा

संसद का मानसून सत्र आगे बढ़ाने की उठी मांग, मनोज झा ने कहा- पीएम मोदी कराएं जासूसी मामले पर चर्चा

प्रेषित समय :14:05:57 PM / Sun, Aug 8th, 2021

नई दिल्ली. संसद में मानसूत्र सत्र शुरू होने के बाद से विपक्ष दोनों सदनों में लगातार हंगामा कर रहा है, जिस वजह कार्यवाही बाधित हो रही है. विपक्षी सदस्य कथित पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों के मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. अब आखिरी हफ्ते की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने संसद के मानसून सत्र की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है.

मनोज कुमार झा ने कहा, व्यर्थ गए समय के बदले अब संसद के मानसून सत्र का विस्तार किया जाना चाहिए. केंद्र पर निशाना साधते हुए मनोज झा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेगासस जासूसी मामले पर संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. जेब में हाथ डालकर रखना, चेहरे पर कठोर भाव संवाद कायम करने का तरीका नहीं होता.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष पर संसद न चलने का आरोप लगाया था. रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि हंगामे के कारण संसद न चलने से अब तक 130 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका

सावरकर के नाम पर दिल्ली में खुल सकता है कॉलेज, सुषमा स्वराज के नाम पर विचार

15 अगस्त से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस ने चिपकाए 6 मोस्टवांटेड आतंकवादियों के पोस्टर

Leave a Reply