तमिलनाडु में लूट की कोशिश के दौरान एटीएम के पीछे फंसा शख्स, पुलिस ने भेजा जेल

तमिलनाडु में लूट की कोशिश के दौरान एटीएम के पीछे फंसा शख्स, पुलिस ने भेजा जेल

प्रेषित समय :10:04:36 AM / Sun, Aug 8th, 2021

नई दिल्ली. तमिलनाडु के मोहनूर के पास एक एटीएम सेंटर को लूटने की कोशिश करने वाला एक गेस्ट कर्मचारी  शुक्रवार तड़के मशीन के पीछे फंस गया. बाद में पुलिस ने आरोपी गेस्ट कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि मोहनूर के पास अनियापुरम में एक प्राइवेट एटीएम पर ये घटना हुई.

दरअसल गुरुवार देर रात लोगों ने एटीएम से अजीब तरह की आवाज सुनी और फिर इस बारे में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मोहनूर स्टेशन से जुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि एक शख्स एटीएम मशीन के पीछे फंसा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एटीएम में फंसे शख्स को वहां से बाहर निकालकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एटीएम मशीन तोड़कर पैसे चुराने की कोशिश की, हालांकि अपनी इस कोशिश में वो मशीन के पीछे फंस गया. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी बरल्ली में एक पोल्ट्री फीड यूनिट में काम करता है. आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले उपेंद्र राय के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सावरकर के नाम पर दिल्ली में खुल सकता है कॉलेज, सुषमा स्वराज के नाम पर विचार

15 अगस्त से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस ने चिपकाए 6 मोस्टवांटेड आतंकवादियों के पोस्टर

लालकिले के सामने कंटेनर्स की ऊंची दीवार लगाई गई, सुरक्षा अलर्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उठाया कदम

Leave a Reply